धमतरी: जिला जेल धमतरी में एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. यह आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहा था (Prisoner commits suicide in District Jail Dhamtari). इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों पहले चाकू लहराने के आरोप में उसे आर्म्स एक्ट की धारा में जेल भेजा गया था. लेकिन सुबह करीब 3 बजे बैरक 6 के बाथरूम के अंदर ही वह खिड़की में फंदा लगाकर झूल गया. ये घटना जेल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सुबह जेल के स्टाफ को इस घटना का पता चला. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश: मार्च माह से 18 साल का अरबाज अली आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद था. मृतक अरबाज अली आपराधिक प्रवृत्ति का था. वह चोरी, छेड़खानी और आर्म्स एक्ट के मामले में करीब चार बार जेल की सजा काट चुका है. उस पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में भी जुर्म दर्ज किया गया था. जिस पर मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें: धमतरी में नवविवाहिता की मौत की गुत्थी, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
मृतक मानसिक रूप से था अस्वस्थ: अब तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन परिजन बता रहे है कि जेल में पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था. इससे पहले भी उसने जेल में ही आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम हो गया था.
पुलिस प्रशासन की जांच जारी: अधिकारियों की मौजूदगी में शव का परीक्षण कर पंचनामा तैयार किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जेल और पुलिस प्रशासन आगे की जांच में जुट गई है.