ETV Bharat / city

जिला जेल धमतरी में कैदी ने की आत्महत्या, सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का वीडियो - Video of death captured in CCTV

जिला जेल धमतरी में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. मौत का लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

prisoner commits suicide
जेल में कैदी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 5:29 PM IST

धमतरी: जिला जेल धमतरी में एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. यह आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहा था (Prisoner commits suicide in District Jail Dhamtari). इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों पहले चाकू लहराने के आरोप में उसे आर्म्स एक्ट की धारा में जेल भेजा गया था. लेकिन सुबह करीब 3 बजे बैरक 6 के बाथरूम के अंदर ही वह खिड़की में फंदा लगाकर झूल गया. ये घटना जेल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सुबह जेल के स्टाफ को इस घटना का पता चला. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश: मार्च माह से 18 साल का अरबाज अली आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद था. मृतक अरबाज अली आपराधिक प्रवृत्ति का था. वह चोरी, छेड़खानी और आर्म्स एक्ट के मामले में करीब चार बार जेल की सजा काट चुका है. उस पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में भी जुर्म दर्ज किया गया था. जिस पर मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी.

जेल में कैदी ने की आत्महत्या


यह भी पढ़ें: धमतरी में नवविवाहिता की मौत की गुत्थी, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

मृतक मानसिक रूप से था अस्वस्थ: अब तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन परिजन बता रहे है कि जेल में पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था. इससे पहले भी उसने जेल में ही आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम हो गया था.

पुलिस प्रशासन की जांच जारी: अधिकारियों की मौजूदगी में शव का परीक्षण कर पंचनामा तैयार किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जेल और पुलिस प्रशासन आगे की जांच में जुट गई है.

धमतरी: जिला जेल धमतरी में एक कैदी ने सुसाइड कर लिया है. यह आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहा था (Prisoner commits suicide in District Jail Dhamtari). इस घटना से जेल में हड़कंप मच गया है. पिछले दिनों पहले चाकू लहराने के आरोप में उसे आर्म्स एक्ट की धारा में जेल भेजा गया था. लेकिन सुबह करीब 3 बजे बैरक 6 के बाथरूम के अंदर ही वह खिड़की में फंदा लगाकर झूल गया. ये घटना जेल में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. सुबह जेल के स्टाफ को इस घटना का पता चला. इसके बाद मजिस्ट्रेट के सामने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश: मार्च माह से 18 साल का अरबाज अली आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद था. मृतक अरबाज अली आपराधिक प्रवृत्ति का था. वह चोरी, छेड़खानी और आर्म्स एक्ट के मामले में करीब चार बार जेल की सजा काट चुका है. उस पर नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में भी जुर्म दर्ज किया गया था. जिस पर मृतक आरोपित को न्यायालय ने एक साल सश्रम सजा सुनाई थी.

जेल में कैदी ने की आत्महत्या


यह भी पढ़ें: धमतरी में नवविवाहिता की मौत की गुत्थी, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

मृतक मानसिक रूप से था अस्वस्थ: अब तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. लेकिन परिजन बता रहे है कि जेल में पिछले कई दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था. इससे पहले भी उसने जेल में ही आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम हो गया था.

पुलिस प्रशासन की जांच जारी: अधिकारियों की मौजूदगी में शव का परीक्षण कर पंचनामा तैयार किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जेल और पुलिस प्रशासन आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.