धमतरी: राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस लोगों से उनके निर्देशों को पालन करने की अपील कर रही है. जिसमें लोगों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए नोटबुक बनाने को कहा जा रहा है. जिससे पुलिस को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को ढूढ़ने में मदद मिलेगी. इस प्रकार से राज्य में कोरोना महामारी को फैलने से बचाया जा सकता है.
एसपी बीपी राज भानू ने लोगों से अपील की है कि हर व्यक्ति अपने पास एक छोटी नोटबुक डायरी रखें और उसमें रोजाना मिलने वाले व्यक्तियों का नाम और पता लिखे. जिससे संक्रमण फैलने की स्थिति पर संपर्क में आए व्यक्तियों को ढूंढने में आसानी होगी और पुलिस को इससे बहुत सहयोग मिलेगा.
कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए तैयार प्रोफार्मा
पुलिस ने इसके लिए एक प्रोफार्मा भी तैयार किया है. जिनका वितरण धमतरी के सभी सरहदी नाकेबंदी प्वाइंटों में किया गया है. नाकेबंदी पॉइंट से जब भी कोई व्यक्ति गुजरता है तो उन्हें फॉर्मेट उपलब्ध कराया जा रहा है. जब वे वापस लौटेंगे तो अपना फॉमेट नाकेबंदी पॉइंट में वापस जमा कराना होगा. इसकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. विषम परिस्थितियों में उनका उपयोग किया जाएगा.
पढ़ें-धमतरी: बिना सूचना दिए घर लौट रहे प्रवासी, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
पहल से पुलिस को मिलेगी मदद
लगातार फैल रहे कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस प्रकार से जागरूक व्यक्तियों की छोटी सी पहल से पुलिस और प्रशासन को संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान उनकी ये जानकारी बेहद मददगार साबित होगी.