धमतरी: धमतरी में हाइवा चालकों का आतंक है. शहर में दर्जनों की संख्या में तेज गति से चलने वाले हाइवा ने अब तक कई लोगों की जान ले ली. कई अपंग होकर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंध होने के बाद भी रात आठ बजे के पहले शहरी क्षेत्र में खुलेआम हाइवा का संचालन किया जा रहा है. ज्यादातर लोग रात के समय में ही बाजार जाते हैं. ऐसे में नो एंट्री एरिया में हाइवा चलने से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है.
धमतरी में रोजाना एक ही समय में 50 से ज्यादा हाइवा चलते हैं. इन हाइवा पर खनिज लोड कर दिन-रात परिवहन किया जा रहा है. लेकिन हैरत की बात यह है कि यातायात पुलिस और जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है. वहीं धमतरी कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि शहर में हाइवा चलाने का समय निर्धारित है. अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
धमतरी में हाइवा से होने वाले हादसे
- 28 जनवरी 2021 दानीटोला निवासी शेखर ध्रुव रोड क्रॉस कर रहे थे. नहर नाका सिहावा रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. शेखर की मौके पर ही मौत हो गई.
- 22 अप्रैल 2021 को बालोद धमतरी मार्ग पर गुरुर के पहले भरदा व तार्री के बीच सड़क हादसे में कन्हारपुरी निवासी पत्नी इला बाई साहू की मौके पर मौत हो गई. इसी हादसे के शिकार पति ओमकार साहू इलाज के बाद बठेना अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों की मौत दो हाईवा के ओवरटेक प्रयास के हादसे में हो गया था.
- 19 जून 2021 को बिरेझर चौकी के धमतरी-रायपुर नेशनल हाईवे पर सोनपुर मोड़ के पास पीछे से आ रहे हाइवा ने वैन को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. टक्कर इतना जबरदस्त था कि पूरी वैन ही पिचक गई. हादसे में एक महिला वैन के अंदर फंसी रह गई. उसे 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
- 13 सितंबर 2021 को भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाद कॉलेज के पास रेत लोड ट्रक की जद में आने से बाइक सवार दो युवक कमलनारायण निवासी ग्राम कोसमर्रा और एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया था.
- 9 अक्तूबर 2021 को धटना ग्राम चटौद निवासी श्रीकांत और लक्ष्मण साहू की काम के बाद घर वापसी के दौरान हादसे में मौत हो गई थी. कोंडापार गांव के पास दोनों को एक हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दिया था.
- 23 नवम्बर 2021 को भाठागांव-भखारा मार्ग स्थित थुहा नाला के पास रेत लोड हाईवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया था. हादसे में भखारा निवासी रूपेंद्र साहू की मौके पर मौत हो गई थी. दो अन्य युवक घायल हो गए थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पेशी में सिविल कोर्ट कुरुद गए थे.
- 21 जनवरी 2022 को एक हाइवा ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी थी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.