धमतरी: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन जारी है. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं. इस बीच धमतरी में एक गर्भवती महिला को परेशानी झेलनी पड़ी. मंगलवार देर रात महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिवारवालों ने संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस को कई बार फोन किया, लेकिन वो नहीं पहुंची.
जिसके बाद परेशान होकर परिवार वालों ने प्राइवेट एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन प्रसव पीड़ा से परेशान महिला अस्पताल भी नहीं पहुंच सकी और उसकी डिलीवरी एंबुलेंस में ही हो गई. एक तरफ जहां सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.