धमतरी: सोरम, भटगांव में स्व सहायता समूह (self help group) की महिलाएं बीते डेढ़ साल से बंजर जमीन में लेमन ग्रास के अलावा फूल और सब्जी की खेती कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं. अब महिलाओं की आय दोगुनी करने के लिए जिला प्रशासन ने यहां लेमनग्रास से तेल निकालने की मशीन (Lemongrass Oil machine) लगवाकर काम शुरू किया है. ऐसे में महिलाएं न केवल अब लेमन ग्रास की खेती करेंगी, बल्कि उससे तेल भी निकाल सकेंगी.
दरअसल सोरम भटगांव की 12 एकड़ बंजर जमीन को उपयोगी बनाने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (mahatma gandhi rural employment guarantee scheme) और 14वें वित्त आयोग से भूमि सुधार किया गया था. भूमि सुधार के बाद उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) ने महिला समूह को लेमन ग्रास (lemon grass) की खेती करने का प्रशिक्षण दिया और फिर सिंचाई के लिए पंप कनेक्शन भी लगाया. नतीजतन सोरम गांव में 9 एकड़ और भटगांव में करीब 3 एकड़ में लेमन ग्रास की खेती (Lemon Grass Farming) हो रही है.
धमतरी में मंत्री कवासी लखमा ने रेत उत्खनन को लेकर अधिकारी को लगाई फटकार
महिलाओं को मिली सुविधा
यहां पिछले डेढ़ साल से लेमन ग्रास की खेती कर रही जय मां भवानी स्वयं सहायता समूह को पहले तेल निकलवाने के लिए निजी वेंडर पर निर्भर होना पड़ता था. इससे गाड़ी का किराया और समय का नुकसान तो होता ही था, साथ ही प्रति एकड़ 30 हजार तक की आमदनी ही हो पाती थी. लेकिन अब इस मशीन से एक बार में 600 किलो लेमनग्रास से 4 लीटर तक तेल निकाला जा सकता है. इस तेल का बाजार मूल्य प्रति लीटर 1100 से लेकर 1500 तक है. इस तरह समूह की महिलाएं अब अच्छी आमदनी कमा सकती है. समूह की महिलाएं अब बेहद खुश है कि यहां लेमन ग्रास से तेल निकालने का संयंत्र स्थापित हो गया है. बाजार में इस तेल को बेचने से उनकी आय में अच्छा इजाफा होगा.