ETV Bharat / city

धमतरी में टीचर को गिरफ्तार करवाने गांव वालों ने घेर लिया स्कूल - Uproar in Kanharpuri School

Displeasure over non arrest of teacher: धमतरी में स्कूल टीचर ने कॉपी चेक करने के बहाने स्टाफरूम बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. लड़की घर पहुंची और परिजनों को इसके बारे में बताया. आक्रोशित परिजन गांव वालों के साथ थाने पहुंचे और आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया. कई दिनों बाद भी जब गिरफ्तारी नहीं हुई तो गांव वाले स्कूल पहुंच गए और टीचर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. teacher accused of molestation in Dhamtari

teacher accused of molestation in Dhamtari
धमतरी में शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:07 PM IST

धमतरी: जिले के कुरूद ब्लाक में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने कन्हारपुरी के स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूल में तालाबंदी करने की कोशिश भी की. मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस की तरफ से आरोपी टीचर को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और प्रदर्शन खत्म किया. teacher accused of molestation in Dhamtari

स्टाफ रूम में टीचर ने की छेड़खानी: बीते 6 सितंबर को धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्हारपुरी के शासकीय स्कूल में गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया था. बताया गया कि स्कूल में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक दुष्यंत ध्रुव ने कक्षा दसवी में पढ़ने वाली छात्रा को कॉपी चेक करने के बहाने से स्टाफ रूम में बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा.

रायपुर में महिला पर स्प्रे छिड़क जेवर लेकर भागी युवती

घर वालों ने कराया एफआईआर: घर जाने के बाद छात्रा ने घटना की जानकारी परिजन और गांव वालों को दी. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण कुरूद थाना पहुंचे और मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. इधर केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर फरार हो गया.

आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग: शिकायत दर्ज कराने के कई दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अब तक आरोपी शिक्षक को पकड़ नहीं पाई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और स्कूल का घेराव कर दिया. ग्रामीणों के आक्रोशित होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों को आरोपी टीचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

धमतरी: जिले के कुरूद ब्लाक में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने कन्हारपुरी के स्कूल में जमकर हंगामा किया. स्कूल में तालाबंदी करने की कोशिश भी की. मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस की तरफ से आरोपी टीचर को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और प्रदर्शन खत्म किया. teacher accused of molestation in Dhamtari

स्टाफ रूम में टीचर ने की छेड़खानी: बीते 6 सितंबर को धमतरी जिले के कुरूद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कन्हारपुरी के शासकीय स्कूल में गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया था. बताया गया कि स्कूल में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक दुष्यंत ध्रुव ने कक्षा दसवी में पढ़ने वाली छात्रा को कॉपी चेक करने के बहाने से स्टाफ रूम में बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा.

रायपुर में महिला पर स्प्रे छिड़क जेवर लेकर भागी युवती

घर वालों ने कराया एफआईआर: घर जाने के बाद छात्रा ने घटना की जानकारी परिजन और गांव वालों को दी. जिसके बाद परिजन और ग्रामीण कुरूद थाना पहुंचे और मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. इधर केस दर्ज होने के बाद आरोपी टीचर फरार हो गया.

आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग: शिकायत दर्ज कराने के कई दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अब तक आरोपी शिक्षक को पकड़ नहीं पाई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और स्कूल का घेराव कर दिया. ग्रामीणों के आक्रोशित होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों को आरोपी टीचर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.