ETV Bharat / city

धमतरी पुलिस ने चोरी के आरोपी को दबोचा, किसानों के सूने मकान को करता था टारगेट - धमतरी क्राइम न्यूज

Dhamtari police arrests accused of theft किसानों के सूने मकान को टारगेट कर जेवरात समेत नगदी चोरी करने वाला आरोपी आखिरकार पकड़ा गया है. धमतरी के सायबर सेल टीम ने 1 चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रेकी कर 12 जगहों के सूने मकान से चोरी किया है.

Dhamtari police arrests accused of theft
धमतरी पुलिस ने चोरी के आरोपी को दबोचा
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 10:01 PM IST

धमतरी: पुलिस ने देवनारायण सारथी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम और घटना में इस्तेमाल बाइक सहित कुल 5 लाख 34 हजार 800 रुपये का सामान बरामद किया (Dhamtari police arrests accused of thef) गया है. आरोपी ने अकेले ही थाना भखारा ,मगरलोड, करेलीबड़ी, चौकी बिरेझर क्षेत्र में चोरी किया था. Dhamtari crime news

जिले के देहात क्षेत्रों में लगातार दिन में हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे. पुलिस ने बताया कि सायबर सेल तकनीकी और भखारा पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की.

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा: पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दहदहा में एक व्यक्ति पल्सर बाइक से गांव में संदिध अवस्था में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ किया. उसने अपना नाम देवनारायण सारथी पिता राम कुमार सारथी निवासी नारी थाना कुरूद का रहने वाला बताया. देवनारायण ने पुलिस को गोल मोल जवाब दिया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें: Dhamtari latest news : धमतरी के केरेगांव सरपंच पर पैसे लेने का आरोप, राशन कार्ड के नाम पर उगाही

कैसे वारदात को देता था अंजाम: आरोपी अकेले बाइक से दिन में 10-11 बजे घर से काम पर आने की बात बोलकर निकलता था और आसपास के क्षेत्रों के घर के बाहर संकल लगे मकानों की तलाश करता था. आसपास के लोगों को रिश्तेदार होना बताकर घर का संकल खोलकर घर के अंदर दाखिल हो जाता था. बंद पेटी और आलमारी की चाबी खोजकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी करता था.

गिरफ्त में आरोपी: पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी अकेला ही चोरी किया करता था. ग्रामीण सुबह से ही घर में बिना ताला लगाये खेती कार्य में व्यस्त हो जाते हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी देवनारायण उर्फ झब्बू सारथी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 454 , 380 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

धमतरी: पुलिस ने देवनारायण सारथी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम और घटना में इस्तेमाल बाइक सहित कुल 5 लाख 34 हजार 800 रुपये का सामान बरामद किया (Dhamtari police arrests accused of thef) गया है. आरोपी ने अकेले ही थाना भखारा ,मगरलोड, करेलीबड़ी, चौकी बिरेझर क्षेत्र में चोरी किया था. Dhamtari crime news

जिले के देहात क्षेत्रों में लगातार दिन में हो रही चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देश दिये थे. पुलिस ने बताया कि सायबर सेल तकनीकी और भखारा पुलिस ने आरोपी की पतासाजी की.

पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा: पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दहदहा में एक व्यक्ति पल्सर बाइक से गांव में संदिध अवस्था में घूम रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ किया. उसने अपना नाम देवनारायण सारथी पिता राम कुमार सारथी निवासी नारी थाना कुरूद का रहने वाला बताया. देवनारायण ने पुलिस को गोल मोल जवाब दिया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उसने ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें: Dhamtari latest news : धमतरी के केरेगांव सरपंच पर पैसे लेने का आरोप, राशन कार्ड के नाम पर उगाही

कैसे वारदात को देता था अंजाम: आरोपी अकेले बाइक से दिन में 10-11 बजे घर से काम पर आने की बात बोलकर निकलता था और आसपास के क्षेत्रों के घर के बाहर संकल लगे मकानों की तलाश करता था. आसपास के लोगों को रिश्तेदार होना बताकर घर का संकल खोलकर घर के अंदर दाखिल हो जाता था. बंद पेटी और आलमारी की चाबी खोजकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी रकम चोरी करता था.

गिरफ्त में आरोपी: पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी अकेला ही चोरी किया करता था. ग्रामीण सुबह से ही घर में बिना ताला लगाये खेती कार्य में व्यस्त हो जाते हैं, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया है. पुलिस ने आरोपी देवनारायण उर्फ झब्बू सारथी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ धारा 454 , 380 के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.