धमतरीः स्थानीय पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 नग एंड्रॉइड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 1 लाख 54 हजार आंकी गई है. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है.
शहर के अंदर सब्जी मार्केट (vegetable market) में भीड़-भाड़ होने का फायदा उठा कर मोबाइल चोरी करने की लगातार शिकायतें आ रही थीं. पुलिस ने एक्शन लिया. मोबाइल फोन उड़ाने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने भटगांव निवासी संदेही परमेश्वर उर्फ लस्सी छेदैया को हिरासत लिया. उससे पूछताछ किया गया. उसने साथी अजीत नेताम एवं भाऊ उर्फ शिव नेताम के साथ मिल कर सब्जी मंडी इलाका में भीड़ का फायदा उठा कर जेब से मोबाइल चोरी (mobile theft from pocket) करना स्वीकारा.
कांकेर में ताबड़तोड़ चोरी केस में तीन आरोपी गिरफ्तार
बाजारों में लोगों की जेब से उड़ा देते थे मोबाइल
पुलिस ने अजीत नेताम एवं भाऊ उर्फ शिव नेताम को भी हिरासत लिया. आरोपियों ने शहर के इतवारी बाजार, गोल बाजार, मकई चौक और अन्य स्थानों से कुल 12 नग कीमती एंड्राइड मोबाइल को चोरी करना स्वीकार किया. उन से चोरी के 12 नग मोबाइल बरामद किया. आरोपियों के खिलाफ 379 भादवि के तहत केस दर्ज किया. अब पुलिस चोरी के शिकार लोगों की पहचान कर रही है. ताकि उन्हें उनका फोन वापस किया जा सके.