धमतरी : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए CRPF की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सतर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को अरसीकन्हार और बेलरबहारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में मेचका कैम्प की ओर से जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया.
अमीरूल हसन अंसारी CRPF कमांडेंट के मार्गदर्शन में पहुंचविहीन बरपदर, दौड पंडरी, संदबहारा, बोईर गांव सहित ठेन्ही, अरसीकन्हार, मेचका, तुमड़ीबहार, बेलबहारा, अर्जुनी, गाताभर्री और बासीन गांव के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से उपस्वास्थ्य केन्द्रों में विटामिन की दवाईयां उपलब्ध कराई गई, ताकि बारिश में होने वाली बीमारियों से गर्भवती महिलाओं को बचाया जा सके.
CRPF की पहल की ग्रामीणों ने की सराहना
CRPF की इस पहल की क्षेत्र में हर तरफ सराहना की जा रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि CRPF के जवान हर समय हमारी मदद के लिए तत्पर रहते हैं. साथ ही समय-समय पर जरूरत का हर सामान हमें उपलब्ध करवाते हैं. जवानों की इस पहल से ग्रामीण और पुलिस के बीच का डर अब कम होने लगा है.
पढ़ें : जगदलपुर: प्रोटेक्शन किट पहने बिना कोविड वार्ड में जाना पड़ा भारी, 3 नर्सों को शो कॉज नोटिस
वहीं असिस्टेंट कमांडेंट मेचका सुब्बाराव ने लोगों से अपील की है कि बारिश होते ही पानी से जुड़ी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इससे बचने के लिए घर में रहना ही सही है. इस कोरोना महामारी के समय में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. ग्रामीणों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गई है.
CRPF कमांडेंट ने की ये अपील
CRPF कमांडेंट का कहना है कि हल्की सर्दी, खांसी, बुखार में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर चेकअप कराएं और दवाईयां लें. कार्यक्रम में यतेन्द्र साहू, RMA खिलेश्वर दास साहू, कृतिलता ध्रुव, हिरदेश्वरी ध्रुव RHO उपस्थित रहे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 1 हजार 800 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए नए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 700 के पार पहुंच गई है. वहीं कोरोना से प्रदेश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.