ETV Bharat / city

भाजपा महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने मगरलोड तहसील का किया घेराव

protest in Magarlod tehsil office नामांतरण और सीमांकन के अलावा जमीन संबंधित मामलों में रिश्वतखोरी को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया है. भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने तहसील कार्यालय का घेराव किया.

Mahila Morcha and Yuva Morcha protest in Magarlod
भाजपा महिला मोर्चा ने मगरलोड तहसील का किया घेराव
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:04 PM IST

धमतरी: धमतरी जिले के मगरलोड में भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने तहसील कार्यालय का घेराव (Mahila Morcha and Yuva Morcha protest in Magarlod) किया. नामांतरण और सीमांकन के अलावा जमीन संबंधित मामलों में रिश्वतखोरी को लेकर भाजपा ने यह प्रदर्शन किया. भाजपाईयों ने वायरल वीडियो के आधार पटवारी के खिलाफ हुई कार्रवाई का हवाला दिया और अब राजस्व निरीक्षक मंडल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. protest in Magarlod tehsil office

भाजपा महिला मोर्चा ने मगरलोड तहसील का किया घेराव
क्या है पूरा मामला: एक जमीन संबंधित मामले में मगरलोड ब्लॉक के मेघा हल्का नंबर 24 के पटवारी का वीडियो का वायरल हुआ था. जिसमें कमलनारायण ध्रुव नाम के पटवारी ने कहा था कि "राजस्व निरीक्षक मंडल को हिस्सा देना पड़ता है. इसके अलावा बड़े अधिकारियों को भी पैसे देना होता है." यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद मामले में जिला कलेक्टर ने पटवारी को संस्पेड कर दिया था.

यह भी पढ़ें: धमतरी नगर निगम में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


राज्य सरकार को ठहराया दोषी: भाजपाईयों ने राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा है कि "जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से राज्य में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी के मामले बढ़े हैं. मगरलोड में पटवारी से लेकर राजस्व निरीक्षक मंडल और तहसीलदार रिश्वतखोरी में संलिप्त है. वायरल वीडियो के मामले में अभी तक पटवारी के खिलाफ ही कार्रवाई की गई. जबकि इसमें शामिल राजस्व निरीक्षक मंडल पर कार्रवाई नही की गई है. सरंक्षण देने वाले तहसीलदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी."

एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा: भाजपाईयों ने 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एसडीएम ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

धमतरी: धमतरी जिले के मगरलोड में भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने तहसील कार्यालय का घेराव (Mahila Morcha and Yuva Morcha protest in Magarlod) किया. नामांतरण और सीमांकन के अलावा जमीन संबंधित मामलों में रिश्वतखोरी को लेकर भाजपा ने यह प्रदर्शन किया. भाजपाईयों ने वायरल वीडियो के आधार पटवारी के खिलाफ हुई कार्रवाई का हवाला दिया और अब राजस्व निरीक्षक मंडल के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. protest in Magarlod tehsil office

भाजपा महिला मोर्चा ने मगरलोड तहसील का किया घेराव
क्या है पूरा मामला: एक जमीन संबंधित मामले में मगरलोड ब्लॉक के मेघा हल्का नंबर 24 के पटवारी का वीडियो का वायरल हुआ था. जिसमें कमलनारायण ध्रुव नाम के पटवारी ने कहा था कि "राजस्व निरीक्षक मंडल को हिस्सा देना पड़ता है. इसके अलावा बड़े अधिकारियों को भी पैसे देना होता है." यह वीडियो सार्वजनिक होने के बाद मामले में जिला कलेक्टर ने पटवारी को संस्पेड कर दिया था.

यह भी पढ़ें: धमतरी नगर निगम में वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन


राज्य सरकार को ठहराया दोषी: भाजपाईयों ने राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा है कि "जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से राज्य में रिश्वतखोरी और कमीशनखोरी के मामले बढ़े हैं. मगरलोड में पटवारी से लेकर राजस्व निरीक्षक मंडल और तहसीलदार रिश्वतखोरी में संलिप्त है. वायरल वीडियो के मामले में अभी तक पटवारी के खिलाफ ही कार्रवाई की गई. जबकि इसमें शामिल राजस्व निरीक्षक मंडल पर कार्रवाई नही की गई है. सरंक्षण देने वाले तहसीलदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी."

एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया भरोसा: भाजपाईयों ने 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है. कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. एसडीएम ने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.