धमतरी : दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत भी कोरोना वायरस की मार झेल रहा है.आलम ये है कि इस कोरोना संक्रमण से कोई भी गांव या शहर अब अछूता नहीं है. हर गांव में हर शहर, हर कस्बे में कोरोना की केस सामने आ रहे है इनमें गम्भीर केस भी शामिल है और इनसे मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. कोरोना वायरस को आए करीब डेढ़ साल हो गए है, लेकिन धमतरी जिले के आमदी नगर पंचायत में जनजागरूकता से लोग अब कोरोना को भी मात दे रहे हैं.
धमतरी में 31 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई
बुजुर्ग और युवा दे रहे लोगों को सलाह
आमदी नगर पंचायत में लोगों के सहयोग से जनजागरुकता अभियान चलाया गया. जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य कार्यकर्ता वार्डो में घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दी. बुजुर्ग अपने अनुभव के दम पर लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. तो वहीं युवा भी जागरूकता का परिचय देकर लोगों को यह बता रहे हैं कि वास्तव में घर के अंदर ही रहना कोरोना से बचना है. इस जागरूकता का असर है कि यहां संक्रमण की दर बेहद कम है. वही कोई कोरोना के गम्भीर केस भी नहीं है.
शासन के निर्देशों का कर रहे पालन
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अधिकारियों की समझाइश के बाद शासन के सभी निर्देशों का पालन नगर पंचायत में कराया जा रहा है.यहां लॉक डाउन के दौरान सिर्फ खेती किसानी कार्यो को ही अनुमति दी गई है बाकी दुकानों को बंद करा दिया गया है ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके. इसके अलावा शासन के जैसे-जैसे निर्देश आते है उन्हें पालन कराया जाता है.
वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक
आमदी नगर पंचायत में वैक्सीनेशन को लेकर भी जागरुकता नजर आ रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों की माने तो लक्ष्य के अनुसार 45 आयु वर्ग और उससे अधिक उम्र 1229 लोगों ने कोरोना को हराने पहला टीका लगवाया. दूसरे डोज के टीके में 500 में से 478 लोग ने टीका चुके हैं. इस तरह 18 से 44 आयु वर्ग में अंत्योदय 446 में 40, बीपीएल के 410 में 73 और एपीएल के 480 में 111 लोगों ने टीका लगवा लिया है इसके साथ ही यहां टीकाकरण अभियान भी लगातार जारी है.
जिला प्रशासन ने भी गांव की तारीफ
जिला प्रशासन भी अब आमदी नगर पंचायत में कोरोना संक्रमण दर कम करने और कोरोना से लड़ने के लिए गए प्रयासों की तारीफ कर रहा है. इसे अन्य जगहों में फॉलो कराने की बात कही है. बहरहाल कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता बेहद जरूरी माना गया है और इसी जागरूकता ने यहां संक्रमण की दर कम करने में मददगार साबित किया है ऐसे में अन्य जगहों के लोगों को इस नगर पंचायत से सीख लेने की जरूरत है.