धमतरी/कुरुद: मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी के चंदना गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात को बीती रात अंजाम दिया गया है. यहां एक सिरफिरे शख्स ने अपने पिता और अपनी दादी को लकड़ी के बट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है. सिरफिरे ने अपनी मां को भी जान से मारने की कोशिश की है, हालांकि उसकी मां पड़ोसी के घर भागकर खुद की जान बचाई है.
घटना के बाद से आरोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी शख्स फरार है. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात चंदना गांव का रहने वाला महेश वर्मा अपने पिता पन्ना लाल वर्मा और दादी त्रिवेणी वर्मा को लकड़ी के बट्टे से सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी महेश वर्मा की मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. उसका ईलाज भी चल रहा है. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस दोहरे हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
कांकेर में युवती आत्महत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
मानसिक विक्षिप्त पर हत्या का आरोप, क्या कहता है कानून ?
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 84 के तहत यह प्रावधान है कि किसी भी मानसिक रोगी अगर खराब मानसिक दशा के दौरान हत्या या अन्य गंभीर अपराध को अंजाम देता है, तो उसे सजा नहीं दी जा सकती. पर यह साबित करना होता है कि वारदात के समय वह मानसिक रूप से बीमार था.