गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में सूदखोरों की वसूली से परेशान युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. मृतक के परिजनों ने बताया "मृतक ने क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए सूदखोरों से कर्ज लिया था. जिसे वो लौटा नहीं पा रहा था. रकम मांगने साहूकार बार-बार घर आ रहे थे. जिससे परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया." पेंड्रा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
उधार लेकर क्रिकेट में लगाता था सट्टा: पेंड्रा थाना क्षेत्र के भर्रापारा इलाके में रहने वाला महेंद्र प्रजापति कुम्हार का काम करता था. ईंट बनाता था. जिससे घर परिवार चलता था. शुक्रवार को सुबह से वह परेशान था. क्योंकि साहूकारों को उसने रकम वापसी के लिए शुक्रवार का समय दिया था. पैसों का जुगाड़ ना होने पर दोपहर को उसने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की बहन लक्ष्मी चक्रधारी ने बताया " भाई पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट में सट्टा लगाया करता था. सट्टा लगाने के लिए उसके पास पैसे भी नहीं थे. लेकिन पैसे पाने के लालच में उधार लेकर क्रिकेट सट्टा में पैसे लगाता था और हार जाता था. ये सिलसिला लगातार जारी रहा."
पत्नी मोबाइल पर करती थी बात तो पति ने दी खौफनाक सजा
बार-बार घर पहुंचते थे सूदखोर: लक्ष्मी चक्रधारी ने बताया "रुपये उधार देने और ना लौटाने की वजह से सूदखोर बार-बार घर पहुंच जाते थे. तीन लोगों को मैं जानती हूं. हमने उन्हें रुपये देने से मना भी किया था. लेकिन फिर भी वे रुपये उधार देते और बाद में लौटाने का दबाव बनाने लगते. जिससे शराब पीकर भाई महेंद्र प्रजापति घर में गाली गलौज और मारपीट करता. मां को मारने की कोशिश की. बीवी, बच्चों को पीटा. घर बेचने की धमकी देने लगा."
सिर छिपाने के लिए घर ही एक सहारा: मृतक की बहन ने बताया कि " पिता नहीं है. मेरे भी पति नहीं है. मैं अपने बच्चों के साथ भाई के ही पास रहती हूं. भाई की भी पत्नी, बच्चे हैं. ऐसे में घर बेच देने से हम सब कहां जाएंगे.
पहले भी कर चुका था खुदकुशी की कोशिश: सूदखोरों से परेशान महेंद्र प्रजापति ने पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी. लेकिन परिजनों ने बचा लिया. शुक्रवार दोपहर को परेशान होकर अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पर पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.