गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ से मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों की ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा था. बंधक बनाए लोगों ने दोनों युवकों को छुड़ाने आए अन्य चार लोगों की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी. ग्रामीणों की पिटाई से सूरत सिंह नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. पीड़ित अमरकंटक थाना क्षेत्र के मेढ़हाखार के रहने वाले थे. पुलिस ने मॉब लिंचिंग (mob lynching ) के मामले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें अब भी कई लोग फरार है. जिनकी तलाश जारी है.
पुलिस ने मॉब लिंचिंग के मामले में गौरेला थानाक्षेत्र के पडखुरी गांव से महेंद्र प्रजापति और शिव महेश प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिनमें से 6 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मॉब लिंचिंग मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, 20 की तलाश जारी
इनकी हुई गिरफ्तारी
आरोपियों में पूर्व सरपंच कृष्णा बैगा, वर्तमान सरपंच पुरुषोत्तम बैगा, जनपद सदस्य सुखराम भैना सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मामले में 20 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मामले गौरेला पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. (accused arrested of mob lynching)
ये है पूरा मामला
26 मई को गौरेला थाना इलाके से मवेशी लेकर मध्यप्रदेश जा रहे दो युवकों को दूरस्थ वनग्राम साल्हेघोरी के जंगल में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी. ग्रामीणों ने युवकों पर आरोप लगाया कि वे उनके गांव के आसपास के मवेशी चोरी करके ले जाते हैं. युवकों के पकड़े जाने की खबर लगते ही धीरे-धीरे ग्रामीण जुटते गए और युवकों की पिटाई होती रही. शाम होने पर दोनों युवकों को सामुदायिक भवन में बंद कर दिया गया. पीड़ितों के अनुसार सुबह 4 बजे ही ग्रामीण सामुदायिक भवन (community hall) आ धमके और उनकी पिटाई शुरू कर दी. बाद में पीड़ितों ने इसकी जानकारी मोबाइल से अपने गांव मध्यप्रदेश में दी.