गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के पुलिस अधीक्षक (Gorella Pendra Marwahi sp) ने पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव किया है. जिले के तीनों थाना प्रभारी समेत यातायात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक और दो प्रधान आरक्षकों का तबादला आदेश (Transfer order) जारी किया है.
पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार (SP Suraj Singh Parihar) ने जिले की पुलिस टीम में बड़ा बदलाव किया है. जिले के तीनों थाना प्रभारी को बदला गया है.
- आदेश में निरीक्षक युवराज तिवारी को थाना प्रभारी पेण्ड्रा से थाना प्रभारी गौरेला बनाया गया.
- निरीक्षक थाना प्रभारी मरवाही प्रवीण कुमार द्विवेदी को मरवाही से थाना प्रभारी पेण्ड्रा बनाया गया है.
- निरीक्षक नरेंद्र सिंह पैकरा को यातायात प्रभारी से थाना प्रभारी मरवाही बनाया गया है.
- सूबेदार विकास नारंग को रक्षित केंद्र से प्रभारी यातायात बनाया गया है.
- सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह को एम टी शाखा रक्षित केंद्र.
- प्रधान आरक्षक अनिल सिंह को थाना मरवाही.
- प्रधान आरक्षक पतिराम मरपच्ची को शिकायत शाखा नवीन तैनाती देने को आदेशित किया गया है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह
इस विभाग में कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक आदेश जारी किया था. इस आदेश से विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. आदेश में कहा गया है कि जो अधिकारी-कर्मचारी कोरोना वैक्सीनेशन नहीं करवाएंगे, तो उनका जून महीने का वेतन रोक दिया जाएगा.सहायक आयुक्त केएस मसराम की मानें, तो आदेश जारी करने के पीछे उनका मानना है कि इससे वैक्सीनेशन में तेजी आएगी. कर्मचारी के साथ उनके परिवार के लोग भी वैक्सीन की डोज जरूर लगवाएंगे.
अधिकारी कर्मचारी लगवा रहे टीका
सहायक आयुक्त केएस मसराम ने कहा है इस आदेश से फायदा भी हुआ है. इसकी वजह से 90% अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीकाकरण करवा लिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आदेश डराने के लिए जारी किया गया तब उन्होंने कहा है कि यह आदेश डराने के लिए नहीं, वैक्सीनेशन के लिए जारी किया गया था. हम चाहते हैं कि सभी अधिकारी-कर्मचारियों का टीकाकरण हो जाए. हम जून की सैलरी भी नहीं काटेंगे, हमारा उद्देश्य 100% वैक्सीनेशन का था.