ETV Bharat / city

मरवाही में फिर लौटा उत्पाती हाथियों का दल, एक माह पहले एमपी की ओर किया था कूच

मरवाही वनपरिक्षेत्र (Elephants in Marwahi Forest Park) में एक बार फिर तीन उत्पाती हाथियों के दल ने प्रवेश किया है. कुछ दिनों पहले ही हाथियों के इस दल ने उत्पात मचाने के बाद अनूपपुर के जंगलों की ओर रुख किया था.

Elephant team active in Marwahi
मरवाही में फिर लौटा उत्पाती हाथियों दल
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 4:52 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर तीन हाथियों का दल लौट (Elephants in Marwahi Forest Park)आया है. जिसके बाद वनकर्मियों समेत ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है. आपको बता दें कि हाथियों का ये दल कुछ दिनों पहले जंगलों में विचरण करते हुए एमपी के अनूपपुर वनपरिक्षेत्र की ओर चला गया था. जिसके बाद ऐसी आशंका जताई गई थी कि हाथी शहडोल के सतपुड़ा फॉरेस्ट रिजर्व में चले (Shahdol Satpura Forest Reserve) जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.अनूपपुर से हाथियों का दल वापस मरवाही के जंगलों में आ गया है. इन हाथियों ने कोरबा से लेकर मरवाही तक काफी उत्पात मचाया है.

मरवाही में फिर लौटा उत्पाती हाथियों का दल

हाथियों से डर क्यों : तीन दंतैल हाथियों का दल सबसे पहले कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र में फसल बर्बाद करने के बाद मरवाही के जंगलों में आ गया था. मरवाही में हाथियों के दल ने महुआ बीनने वालों पर हमला किया. जिसमे एक बच्ची और एक महिला की मौत भी हुई थी. इसके बाद हाथियों का दल अनूपपुर की ओर चला गया. लेकिन एक बार फिर ये दल अनूपपुर के गुजरनाला होते हुए मरवाही में प्रवेश कर (Three toothed elephants in Marwahi) गया है. हाथियों का दल परासी से सोननदी के किनारे पीपरडोल गांव होते हुए मालाकोड के जंगल पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- 40 हाथियों ने मरवाही में दूसरी बार डाला डेरा

वन अमला सतर्क : उत्पाती हाथियों की आमद की खबर मिलते ही वन अमला सतर्क हो गया है.हाथी मित्र दल के लोग लगातार हाथियों की निगरानी कर रहे हैं. जिस इलाके में हाथी बढ़ रहे हैं. उस इलाके में पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने को कह रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं. वही देर रात हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के घरों को नुकसान भी पहुंचाया है. जिसके बाद वन विभाग क्षतिपूर्ति की तैयारी कर रहा है.

--

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर तीन हाथियों का दल लौट (Elephants in Marwahi Forest Park)आया है. जिसके बाद वनकर्मियों समेत ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है. आपको बता दें कि हाथियों का ये दल कुछ दिनों पहले जंगलों में विचरण करते हुए एमपी के अनूपपुर वनपरिक्षेत्र की ओर चला गया था. जिसके बाद ऐसी आशंका जताई गई थी कि हाथी शहडोल के सतपुड़ा फॉरेस्ट रिजर्व में चले (Shahdol Satpura Forest Reserve) जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.अनूपपुर से हाथियों का दल वापस मरवाही के जंगलों में आ गया है. इन हाथियों ने कोरबा से लेकर मरवाही तक काफी उत्पात मचाया है.

मरवाही में फिर लौटा उत्पाती हाथियों का दल

हाथियों से डर क्यों : तीन दंतैल हाथियों का दल सबसे पहले कोरबा जिले के पसान वन परिक्षेत्र में फसल बर्बाद करने के बाद मरवाही के जंगलों में आ गया था. मरवाही में हाथियों के दल ने महुआ बीनने वालों पर हमला किया. जिसमे एक बच्ची और एक महिला की मौत भी हुई थी. इसके बाद हाथियों का दल अनूपपुर की ओर चला गया. लेकिन एक बार फिर ये दल अनूपपुर के गुजरनाला होते हुए मरवाही में प्रवेश कर (Three toothed elephants in Marwahi) गया है. हाथियों का दल परासी से सोननदी के किनारे पीपरडोल गांव होते हुए मालाकोड के जंगल पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- 40 हाथियों ने मरवाही में दूसरी बार डाला डेरा

वन अमला सतर्क : उत्पाती हाथियों की आमद की खबर मिलते ही वन अमला सतर्क हो गया है.हाथी मित्र दल के लोग लगातार हाथियों की निगरानी कर रहे हैं. जिस इलाके में हाथी बढ़ रहे हैं. उस इलाके में पहुंचकर लोगों को सतर्क रहने को कह रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं. वही देर रात हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के घरों को नुकसान भी पहुंचाया है. जिसके बाद वन विभाग क्षतिपूर्ति की तैयारी कर रहा है.

--

Last Updated : Apr 29, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.