ETV Bharat / city

बिलासपुर में व्यवसायी का सुसाइड नोट मिला, नए सिरे से जांच में जुटी पुलिस - व्यवसायी का सुसाइड नोट मिला

Suicide note of businessman youth found बिलासपुर में व्यवसायी युवक के सुसाइड मामले में युवक का सुसाइड नोट सामने आया है. मरने से पहले युवक ने 6 पेज के सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर सूदखोरी का आरोप लगाया है bilaspur crime news. अपने सुसाइड के लिए इन सभी को जिम्मेदार बताया है.

Businessman's suicide note found Businessman's youth's suicide note found
व्यवसायी का सुसाइड नोट मिला
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:55 PM IST

बिलासपुर: शहर में व्यवसायी के सुसाइड के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक का सुसाइड नोट सामने (Suicide note of businessman youth found) आया है (Suicide note of businessman youth found). मरने से पहले युवक ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें वार्ड पार्षद और हांफा के सरपंच सहित एक अन्य पर मृतक ने सूदखोरी का आरोप लगाया और इन सभी को सुसाइड के लिए जिम्मेदार बताया है. इधर सुसाइड नोट सामने आने के बाद अब पुलिस जांच और कार्रवाई की बात कह रही है bilaspur crime news.


क्या है पूरा मामला: संकरी थाना क्षेत्र के आसमां सिटी में रहने वाले व्यवसायी ऋषभ निगम ने बीते 16 सितंबर को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. मंगला चौक में ऋषभ का बिजली का दुकान था. ऋषभ ने सूदखोरों से करीब चार लाख रुपये उधार लिया था. पैसा देने के बाद भी सूदखोर ब्याज वसूलते रहे. इससे वे उबर नहीं पाए और मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान रहने लगे. जिसके बाद 16 सितंबर को ऋषभ ने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. अब घटना से जुड़ा एक सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें ऋषभ ने वार्ड 1 के पार्षद, ग्राम पंचायत हांफा के सरपंच व एक अन्य पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए सुसाइड के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime news : तोरवा में शराबी गिरफ्तार, पैसे नहीं देने पर दी थी मर्डर की धमकी

सुसाइड नोट में क्या है: इसमें उन्होंने लिखा कि सूदखोर हर 10 दिन में 10 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलते रहे हैं. ब्याज में देरी होने पर उसे मूल रकम में जोड़ देते. इस तरह सूदखोरों ने मूल की रकम से ज्यादा ब्याज वसूली की है. इसके बाद भी उसे परेशान करते हैं. सूदखोरों की प्रताड़ना से उन्होंने आत्महत्या की राह चुनी है. आत्महत्या करने से पहले ऋषभ ने ये सुसाइड नोट बिलासपुर एसपी के नाम लिखा है.

सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस: इस मामले को संकरी पुलिस दबाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस की कार्रवाई से मृतक के स्वजन भी नाराज हैं. पुलिस ने अभी तक सूदखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी पारुल माथुर ने अब सुसाइट नोट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी ने बताया कि "सुसाइड नोट की सत्यता के लिए नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा जा रहा है. जिसके बाद संबंधितों से पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी.

बिलासपुर: शहर में व्यवसायी के सुसाइड के मामले में नया मोड़ आ गया है. युवक का सुसाइड नोट सामने (Suicide note of businessman youth found) आया है (Suicide note of businessman youth found). मरने से पहले युवक ने 6 पेज का सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें वार्ड पार्षद और हांफा के सरपंच सहित एक अन्य पर मृतक ने सूदखोरी का आरोप लगाया और इन सभी को सुसाइड के लिए जिम्मेदार बताया है. इधर सुसाइड नोट सामने आने के बाद अब पुलिस जांच और कार्रवाई की बात कह रही है bilaspur crime news.


क्या है पूरा मामला: संकरी थाना क्षेत्र के आसमां सिटी में रहने वाले व्यवसायी ऋषभ निगम ने बीते 16 सितंबर को जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. मंगला चौक में ऋषभ का बिजली का दुकान था. ऋषभ ने सूदखोरों से करीब चार लाख रुपये उधार लिया था. पैसा देने के बाद भी सूदखोर ब्याज वसूलते रहे. इससे वे उबर नहीं पाए और मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान रहने लगे. जिसके बाद 16 सितंबर को ऋषभ ने घर में जहर खाकर आत्महत्या कर ली. अब घटना से जुड़ा एक सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें ऋषभ ने वार्ड 1 के पार्षद, ग्राम पंचायत हांफा के सरपंच व एक अन्य पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए सुसाइड के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है.

यह भी पढ़ें: Bilaspur Crime news : तोरवा में शराबी गिरफ्तार, पैसे नहीं देने पर दी थी मर्डर की धमकी

सुसाइड नोट में क्या है: इसमें उन्होंने लिखा कि सूदखोर हर 10 दिन में 10 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलते रहे हैं. ब्याज में देरी होने पर उसे मूल रकम में जोड़ देते. इस तरह सूदखोरों ने मूल की रकम से ज्यादा ब्याज वसूली की है. इसके बाद भी उसे परेशान करते हैं. सूदखोरों की प्रताड़ना से उन्होंने आत्महत्या की राह चुनी है. आत्महत्या करने से पहले ऋषभ ने ये सुसाइड नोट बिलासपुर एसपी के नाम लिखा है.

सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस: इस मामले को संकरी पुलिस दबाने की कोशिश कर रही थी. पुलिस की कार्रवाई से मृतक के स्वजन भी नाराज हैं. पुलिस ने अभी तक सूदखोरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. परिजनों ने मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी पारुल माथुर ने अब सुसाइट नोट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी ने बताया कि "सुसाइड नोट की सत्यता के लिए नोट को हैंड राइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा जा रहा है. जिसके बाद संबंधितों से पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.