बिलासपुर: रेल्वे स्टेशन पर बैंगलोर से बिलासपुर पहुंचने वाले भरत उरांव नामक व्यक्ति लूटपाट का शिकार (RPF and GRP arrested the criminals of robbery) हो गया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी थाने बिलासपुर लाया गया. पुलिस दोनों आरोपियों पर विधिवत कार्रवाई कर रही है.
फुटओवर ब्रिज पर युवक से लूट: बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पूर्व छोर पर फुटओवर ब्रिज पर प्रार्थी भरत उरांव का रहने वाला है. उससे दो अज्ञात व्यक्तियों ने डरा धमका कर लूट की घटना को अंजाम दिया. इसकी शिकायत युवक ने संबंधित जीआरपी बिलासपुर को दी. अपराध दर्ज होने पर रेलवे सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिस पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल एएन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर के निर्देशन में कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर में चोरी की मोटर सायकल बेचने ग्राहक की तलाश में था आरोपी, पुलिस से हुआ सामना
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: टॉस्क टीम बिलासपुर और जीआरपी बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध दिखने वालों की तलाश शुरू की. संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन बिलासपुर के बाहर कार पार्किंग के पास 2 व्यक्तियों को पकड़ा गया. दोनो आरोपी नवागढ़ और मुंगेली के रहने वाले है. पूछताछ करने पर दोनों ने एक यात्री से रेलवे फुट ओवर ब्रिज बिलासपुर में लूटपाट करना स्वीकार किया. जिसमे आरोपी चंद्रप्रकाश व आरोपी पंचराम से लूटी गई समान जब्त की गई.