बिलासपुर : बिलासपुर रेल मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई (Rail ARM dies after being hit by a train) है. सूचना के मुताबिक अमलाई में रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा था. इस दौरान क्षेत्रीय रेल प्रबंधक काम का जायजा ले रहे थे, तभी कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई. रेल ट्रैक का काम देखने एआरएम वहां पहुंचे थे, इस दौरान शाम 6:10 पर ट्रेन के आने के दौरान उन्होंने ध्यान नहीं दिया और चपेट में आ गए. एसईसीआर जोन के तीनों मंडलों में इस समय अधोसंरचना विकास और लाइन कनेक्टिविटी का काम कराया जा रहा है. जिसके लिए ट्रैक पर काम चल रहा है.
कहां हुआ हादसा : बिलासपुर मंडल के अमलाई के सेक्शन (Accident in Amlai section of Bilaspur division) में भी रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है. इस काम के लिए एसईसीआर ने कुछ ट्रेनों को भी रद्द किया है.गुरुवार शाम बिलासपुर मंडल के अमलाई सेक्शन में चल रहे काम का जायजा लेने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी (Regional Railway Manager Yogendra Singh Bhati died) अमलाई पहुंचे. क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी डाउन लाइन में खड़े होकर काम देख रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन डाउन लाइन पर आ गई. योगेंद्र सिंह जब तक संभल पाते ट्रेन उन्हें टक्कर मारती हुई आगे निकल गई. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना स्थल पहुंचे अधिकारी : इस घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को लगी. रेलवे अधिकारी आज शुक्रवार को पूरे मामले की जानकारी लेने और घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे हैं. रेलवे के आला अधिकारी सहित आरपीएफ के अधिकारी और रेलवे ट्रैफिक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं, और घटना के दौरान उपस्थित कर्मचारियों से पूरे घटना की जानकारी ले रहे हैं.
अफसर की मां ने लगाए गंभीर आरोप : ARM योगेंद्र सिंह भाटी की मां (Yogendra Singh Bhati mother made allegations) ने वरिष्ठ अफसरों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ''सीनियर लंबे समय से परेशान कर रहे थे. उनका बार-बार ट्रांसफर किया जाता था. सुविधा के लिए गाड़ी भी नहीं दी जाती. इसके चलते वह मानसिक तनाव में रहते थे. मां ने आरोप लगाया कि बिना सिग्नल के ही ट्रेन छोड़ दिया गया. इसी कारण चपेट में आने से उनके बेटे की मौत हुई है. फिलहाल इस संबंध में रेलवे का कोई अफसर बोलने को तैयार नहीं है.''
मुख्यमंत्री बघेल जताया शोक : बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर दिवंगत रेल अफसर भाटी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है.