बिलासपुरः पिछले दिनों सरकंडा के लिंगियाडीह के दुकान में हुई 1 लाख की चोरी को पुलिस ने सुलझा लिया है. सरकंडा पुलिस ने नगदी रकम सहित एक महिला सहित पांच चोरों को पकड़ा है.
विजय कुमार पांडेय महाराजा डेयरी लिगीयाडीह के संचालक हैं. 24 अक्टूबर को अपने घर से 2 लाख रुपए रकम लेकर बैंक जमा करने गए थे. बैंक बंद होने के कारण दुकान के काउंटर में 2 लाख रुपए रखकर दुकान में ताला बंद लगाया और अपने घर चले गए. दूसरे दिन सुबह दुकान आए तो देखा कि दुकान के सामने शटर में लगा ताला को तोड़कर फेंका गया है.
पांच लोगों ने मिल कर दिया था घटना को अंजाम
अज्ञात आरोपी दुकान में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गए हैं. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि घटनास्थल के आसपास गोपी निषाद को अपने अन्य साथियों के साथ संदिग्ध हालत में घूमते देखा गया था. संदेही गोपी निषाद को पकड़ कर पूछताछ किया गया. वह पहले पुलिस को गुमराह करते रहा. बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी गुजू उर्फ मनोज भट्ट, प्रकाश राजगीर एवं मोती निषाद के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की रकम को अपनी मां राधिका निषाद के पास छिपा कर रखा था.
रायपुर जिले का ये थाना चाकूबाजी में है अव्वल, आरोपियों में ज्यादातर नाबालिग
सहयोगियों ने स्वीकारा अपराध
आरोपी गोपी निषाद और उसके अन्य साथी से पूछताछ किया गया तो उन्होंने अपराध स्वीकार किया. उनके पास से चोरी के 2 लाख रुपए में से कुल 1लाख 10 हजार रुपए जब्त किया गया. घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का औजारों में लोहे का रॉड, बैंक पासबुक आदि आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.