बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट परिसर में पहुंच कर शोर गुल करने वाले युवक को चकरभाटा पुलिस ने पकड़ लिया और सीधे थाने ले गई. युवक से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक का नाम शानू खान है. वह अपनी प्रेमिका के साथ लीव इन में रहता था. गुरुवार को लड़की के परिजन कोतवाली में उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. जिसके बाद प्रेमिका के वियोग में लड़का सीधे हाईकोर्ट पहुंच गया और जोर से शोर मचाने लगा. Police arrests youth for making noise in Bilaspur
Procession of Crook in Raipur: रायपुर में गाजे बाजे के साथ निकली बदमाश की बारात