ETV Bharat / city

सावधान ! मुद्रा लोन लेने कहीं आप भी तो गूगल में नहीं कर रहे सर्च

online fraud in name of mudra loan: बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सर्च इंजन में जानकारी ढूंढने वालों को फोन कर उन्हें झांसे में लेते थे और उनके साथ ठगी करते थे. पकड़े आरोपी यूपी और बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से ढाई लाख कैश, लैपटॉप, टैबलेट, सिमकार्ड मिला है. mudra loan fraudsters arrests in Bilaspur

online fraud in name of mudra loan
बिलासपुर में मुद्रा लोन के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 10:39 AM IST

बिलासपुर: जिले की तोरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देशभर में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. आरोपी बड़े शहर में बैठकर ऑनलाइन गिरोह का संचालन करते थे. गूगल के सर्च इंजन पर अलग अलग फेक आईडी बनाकर लोगों की जानकारी और बैंक डीटेल्स इकठ्ठा कर ठगी को अंजाम देते थे.mudra loan fraudsters arrests in Bilaspur

बिलासपुर में मुद्रा लोन के नाम पर ठगी के आरोपी गिरफ्तार

रेल्वे कॉलोनी तारबाहर में रहने वाला प्रार्थी जसविंदर कुमार ने तोरवा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि उसे अपने पैतृक मकान निर्माण के लिये लोन की जरूरत थी. जिसके लिए उसने ऑनलाइन लोन के लिए सर्च किया. अज्ञात व्यक्ति ने मुद्रा फाइनेंस और बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर कॉल किया और 432535 रुपये की ठगी कर ली. ठगी की अहसास होने पर थाने में सूचना दी.

अलग अलग शहर में घूमकर कर रहे थे ऑनलाइन ठगी: SSP पारुल माथुर ने बताया " ऑनलाइन ठगी की शिकायत मिलने के बाद तोरवा थाने से विशेष टीम गठित कर साइबर सेल से टेक्नीकल जानकारी इक्ट्ठी की गई. जांच में पता चला कि ठगी करने वाले आरोपी शातिर है. जो पुलिस से बचने अलग अलग शहर में घूम कर ठगी कर रहे हैं. तोरवा पुलिस की टीम के 5 सदस्य आरोपियों को गिरफ्तार करने दिल्ली और गुड़गांव पहुंची. जहां से पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी में हैं. वहां आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया."

Bilaspur crime news: सहकारी बैंक के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी

पुलिस ने ठगी के कब्जे से मोबाइल फोन,अलग अलग कंपनियों के सिम कार्ड, लेपटॉप, टेबलेट, अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक और ठगी के रकम में से 2,55,000 रु. कैश बरामद किया है. मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ये ऑनलाइन ठगी करते थे. और रैकेट बनाकर बड़े पैमाने पर ठगी करते थे. जिसके मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा की इस मामले में जब्त बैंक खातों का जानकारी एकत्रित कर बैंक खातों की रकम को होल्ड कराने के लिए संबंधित बैंक को पत्राचार किया जायेगा.


- पकड़े गये आरोपी का नाम और उनके द्वारा किया जाने वाला कार्यो का विभाजन-

1.रविन्द्र कुमारउम्र 26 वर्ष निवासी- पिण्डरा थाना, फूलपुर, जिला - वाराणसी (उ.प्र.)

कार्य - (मुख्य सरगना सर्च इंजन की वेबसाईट तैयार करना)

2. विकाश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी- माडर, थाना-, विजयपुर, जिला- गोपाल गंज (बिहार)

कार्य - (च्वाईस सेंटर में काम कर बैंक में खाता खोलने का कार्य करना)

3. सुजित कुमार मुखिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बेहारी थाना बेहारी जिला- दरभंगा, बिहार

कार्य- (ऑन लाईन पैसे का ट्रान्जेक्शन का कार्य करना)

बिलासपुर: जिले की तोरवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. देशभर में ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. आरोपी बड़े शहर में बैठकर ऑनलाइन गिरोह का संचालन करते थे. गूगल के सर्च इंजन पर अलग अलग फेक आईडी बनाकर लोगों की जानकारी और बैंक डीटेल्स इकठ्ठा कर ठगी को अंजाम देते थे.mudra loan fraudsters arrests in Bilaspur

बिलासपुर में मुद्रा लोन के नाम पर ठगी के आरोपी गिरफ्तार

रेल्वे कॉलोनी तारबाहर में रहने वाला प्रार्थी जसविंदर कुमार ने तोरवा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि उसे अपने पैतृक मकान निर्माण के लिये लोन की जरूरत थी. जिसके लिए उसने ऑनलाइन लोन के लिए सर्च किया. अज्ञात व्यक्ति ने मुद्रा फाइनेंस और बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर कॉल किया और 432535 रुपये की ठगी कर ली. ठगी की अहसास होने पर थाने में सूचना दी.

अलग अलग शहर में घूमकर कर रहे थे ऑनलाइन ठगी: SSP पारुल माथुर ने बताया " ऑनलाइन ठगी की शिकायत मिलने के बाद तोरवा थाने से विशेष टीम गठित कर साइबर सेल से टेक्नीकल जानकारी इक्ट्ठी की गई. जांच में पता चला कि ठगी करने वाले आरोपी शातिर है. जो पुलिस से बचने अलग अलग शहर में घूम कर ठगी कर रहे हैं. तोरवा पुलिस की टीम के 5 सदस्य आरोपियों को गिरफ्तार करने दिल्ली और गुड़गांव पहुंची. जहां से पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के कटनी में हैं. वहां आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया."

Bilaspur crime news: सहकारी बैंक के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी

पुलिस ने ठगी के कब्जे से मोबाइल फोन,अलग अलग कंपनियों के सिम कार्ड, लेपटॉप, टेबलेट, अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, बैंक पास बुक, चेक बुक और ठगी के रकम में से 2,55,000 रु. कैश बरामद किया है. मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ये ऑनलाइन ठगी करते थे. और रैकेट बनाकर बड़े पैमाने पर ठगी करते थे. जिसके मुख्य सरगना सहित 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा की इस मामले में जब्त बैंक खातों का जानकारी एकत्रित कर बैंक खातों की रकम को होल्ड कराने के लिए संबंधित बैंक को पत्राचार किया जायेगा.


- पकड़े गये आरोपी का नाम और उनके द्वारा किया जाने वाला कार्यो का विभाजन-

1.रविन्द्र कुमारउम्र 26 वर्ष निवासी- पिण्डरा थाना, फूलपुर, जिला - वाराणसी (उ.प्र.)

कार्य - (मुख्य सरगना सर्च इंजन की वेबसाईट तैयार करना)

2. विकाश कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी- माडर, थाना-, विजयपुर, जिला- गोपाल गंज (बिहार)

कार्य - (च्वाईस सेंटर में काम कर बैंक में खाता खोलने का कार्य करना)

3. सुजित कुमार मुखिया उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बेहारी थाना बेहारी जिला- दरभंगा, बिहार

कार्य- (ऑन लाईन पैसे का ट्रान्जेक्शन का कार्य करना)

Last Updated : Sep 30, 2022, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.