बिलासपुर : ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव बुक, अन्ना रेड्डी और अंबानी बुक से जुड़े 3 आरोपी बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़े (Online betting revealed in Bilaspur) हैं. इसके साथ ही मामले में दो अन्य स्थानीय सट्टेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रेंट पर महादेव बुक को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराते थे. इसके लिए मैट्रिमोनियल कंपनी के नाम पर लोगों से संपर्क कर वे बैंक अकाउंट किराए पर लेते थे. अंबानी बुक के ऐसे 60 बैंक अकाउंट की जानकारी भी पुलिस को मिली (Ambani book big accused out of custody ) है.
दो आरोपियों की गिरफ्तारी : पुलिस ने मामले में दो अन्य स्थानीय सट्टेबाजों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लैपटॉप, मोबाइल, नकद और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी बिलासपुर, रायपुर और मुंगेली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सट्टा के खिलाफ कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार
कितने खाते पुलिस ने किए सीज : ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव बुक, अन्ना रेड्डी और अंबानी बुक से जुड़े आरोपियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों जिले की चकरभाठा पुलिस ने महादेव बुक और अन्ना रेड्डी से जुड़े कई आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. जिसमें 4 लाख नकद और 55 लाख रुपए खाते में मिले थे. जिसे सीज किया गया था. इस दौरान 270 खातों की भी जानकारी पुलिस को मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस आगे जांच कर रही थी.Bilaspur crime news