ETV Bharat / city

Bilaspur latest news : शिक्षा विभाग की लापरवाही, रिटायर्ड टीचर का ट्रांसफर

Bilaspur latest news छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की प्रदेश स्तर की तबादला सूची जारी की गई है. इस तबादला सूची के बाद अब विवाद भी शुरू हो गया है, वजह यह है कि इस तबादला सूची में कई गलतियां हैं, इसके अलावा शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है जो अब नौकरी में नहीं है. राज्य स्तर पर निकले तबादला सूची में रिटायर्ड टीचर का भी ट्रांसफर कर दिया गया है और उन्हें दूसरे स्कूल में सेवा देने का निर्देश भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग के इस भर्राशाही का चौतरफा हंसी उड़ाई जा रही है.

शिक्षा विभाग की लापरवाही, रिटायर्ड टीचर का ट्रांसफर
शिक्षा विभाग की लापरवाही, रिटायर्ड टीचर का ट्रांसफर
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:50 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 1:59 PM IST

बिलासपुर :राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. लेकिन इस लिस्ट में गलतियों का अंबार है. शिक्षक ट्रांसफर लिस्ट में ऐसी ऐसी गलतियां हैं. जिसे सुनकर हंसी आ जाएगी. इतने बड़े अधिकारी और इतने पढ़े लिखे विभाग के होने के बावजूद भी इस तरह की गलतियां सामान्य नहीं होती. जहां एग्जाम में छोटी सी गलती करने पर नंबर काटने वाले शिक्षक खुद ही गलती कर रहे (Negligence of Bilaspur Education Department) हैं. कुछ इसी तरह का कारनामा शिक्षा विभाग के ट्रांसफर लिस्ट में देखने को मिल रहा है. लिस्ट में जहां पहले ही शिक्षकों की कमी थी. वहां से शिक्षक हटाकर दूसरे स्थान भेज दिए गए है. उन्हें ऐसे स्कूलो में भेजा गया है. जहां पहले से ही अतिशेष शिक्षक हैं. यानी पहले ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल से हटाकर जहा पहले ज्यादा है. वहां और शिक्षक भेज दिए गए हैं. जिन प्राचार्य या अधिकारी वर्ग के शिक्षा विभाग के कर्मचारी है उन्हें स्वैच्छिक तबादला में शामिल कर उनका तबादला कर दिया गया है. जबकि उन्होंने स्वैच्छिक तबादला का आवेदन ही नही दिया है. इस पूरी लिस्ट में कई गलती और कई खामी है.



रिटायर्ड शिक्षक का भी हुआ ट्रांसफर :राज्य सरकार के द्वारा शिक्षक तबादला सूची जारी करने के साथ ही जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री के अनुशंसा से शिक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं. इसके बाद अब राज्य स्तर पर भी सूची जारी हो गई है. इस सूची में डीईओ व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, क्लर्क, ग्रंथपाल से लेकर चपरासी तक की करीब 10 सूची जारी की गई है. इसमें जिले में पदस्थ शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं. इस तबादला सूची में काफी बड़ी-बड़ी गलतियां भी हैं. जैसे बिल्हा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दोमुहानी में पदस्थ शिक्षक मनोज कुमार अग्निहोत्री जुलाई 2022 में रिटायर हो चुके हैं. इसके बावजूद इस तबादला सूची में उनका प्रशासनिक तबादला दोमुहानी से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलतरा कर दिया गया है. उनके स्थान पर बेलतरा के शिक्षक को दोमुहानी में पदस्थ किया गया (Education Department transferred retired teacher ) है.

ये भी पढ़े- आरोपी पिता पर FIR की मांग, पुलिस मामले को बता रही संदिग्ध

वर्तमान में पदस्थ स्कूल में ही दोबारा ट्रांसफर : शिक्षक ट्रांसफर लिस्ट गलतियां का पुलिंदा बन गया है. इस तरह का कारनामा शिक्षा विभाग के ट्रांसफर लिस्ट में देखने को मिल रहा है, जैसे किसी अनपढ़ से इस लिस्ट को तैयार कराया गया है. इसमें हाई स्कूल धूमा में तैनात व्याख्याता तूलिका धर का तबादला सूची में सीरियल नंबर 930 है. उनका प्रशासनिक तबादला उसी स्कूल धूमा में ही किया गया है. उसी स्कूल से हटाकर फिर उसी स्कूल में किया. वही सीरियल नंबर 931 में शामिल व्याख्याता अरुणा पांडेय का तबादला बिरकोना स्कूल से बिरकोना स्कूल में प्रशासनिक स्तर पर किया गया है. भरनी स्कूल की प्राचार्य मीनाक्षी मिश्रा ने स्वैच्छिक तबादला का आवेदन नहीं दिया था, इसके बाद भी उनका स्वैच्छिक तबादला कोनापूरी तखतपुर कर दिया गया है. इसी तरह बिना आवेदन के मदनपुर के व्याख्याता कांता प्रसाद शुक्ला को हटाकर मनपहरी कोटा भेजा गया है. जबकि ना उन्होंने स्वैच्छिक तबादला का आवेदन दिया था और ना ही कोई सोर्स लगाया था. बावजूद इसके उनका नाम स्वैच्छिक तबादला की सूची में डालकर ट्रांसफर जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग के ट्रांसफर की पूरे जिले में हंसी उड़ाई जा रही है. Bilaspur latest news

बिलासपुर :राज्य स्तर पर स्कूल शिक्षा विभाग में ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. लेकिन इस लिस्ट में गलतियों का अंबार है. शिक्षक ट्रांसफर लिस्ट में ऐसी ऐसी गलतियां हैं. जिसे सुनकर हंसी आ जाएगी. इतने बड़े अधिकारी और इतने पढ़े लिखे विभाग के होने के बावजूद भी इस तरह की गलतियां सामान्य नहीं होती. जहां एग्जाम में छोटी सी गलती करने पर नंबर काटने वाले शिक्षक खुद ही गलती कर रहे (Negligence of Bilaspur Education Department) हैं. कुछ इसी तरह का कारनामा शिक्षा विभाग के ट्रांसफर लिस्ट में देखने को मिल रहा है. लिस्ट में जहां पहले ही शिक्षकों की कमी थी. वहां से शिक्षक हटाकर दूसरे स्थान भेज दिए गए है. उन्हें ऐसे स्कूलो में भेजा गया है. जहां पहले से ही अतिशेष शिक्षक हैं. यानी पहले ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल से हटाकर जहा पहले ज्यादा है. वहां और शिक्षक भेज दिए गए हैं. जिन प्राचार्य या अधिकारी वर्ग के शिक्षा विभाग के कर्मचारी है उन्हें स्वैच्छिक तबादला में शामिल कर उनका तबादला कर दिया गया है. जबकि उन्होंने स्वैच्छिक तबादला का आवेदन ही नही दिया है. इस पूरी लिस्ट में कई गलती और कई खामी है.



रिटायर्ड शिक्षक का भी हुआ ट्रांसफर :राज्य सरकार के द्वारा शिक्षक तबादला सूची जारी करने के साथ ही जिला स्तर पर प्रभारी मंत्री के अनुशंसा से शिक्षकों के तबादले किए जा चुके हैं. इसके बाद अब राज्य स्तर पर भी सूची जारी हो गई है. इस सूची में डीईओ व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक, सहायक शिक्षक, क्लर्क, ग्रंथपाल से लेकर चपरासी तक की करीब 10 सूची जारी की गई है. इसमें जिले में पदस्थ शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं. इस तबादला सूची में काफी बड़ी-बड़ी गलतियां भी हैं. जैसे बिल्हा ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दोमुहानी में पदस्थ शिक्षक मनोज कुमार अग्निहोत्री जुलाई 2022 में रिटायर हो चुके हैं. इसके बावजूद इस तबादला सूची में उनका प्रशासनिक तबादला दोमुहानी से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलतरा कर दिया गया है. उनके स्थान पर बेलतरा के शिक्षक को दोमुहानी में पदस्थ किया गया (Education Department transferred retired teacher ) है.

ये भी पढ़े- आरोपी पिता पर FIR की मांग, पुलिस मामले को बता रही संदिग्ध

वर्तमान में पदस्थ स्कूल में ही दोबारा ट्रांसफर : शिक्षक ट्रांसफर लिस्ट गलतियां का पुलिंदा बन गया है. इस तरह का कारनामा शिक्षा विभाग के ट्रांसफर लिस्ट में देखने को मिल रहा है, जैसे किसी अनपढ़ से इस लिस्ट को तैयार कराया गया है. इसमें हाई स्कूल धूमा में तैनात व्याख्याता तूलिका धर का तबादला सूची में सीरियल नंबर 930 है. उनका प्रशासनिक तबादला उसी स्कूल धूमा में ही किया गया है. उसी स्कूल से हटाकर फिर उसी स्कूल में किया. वही सीरियल नंबर 931 में शामिल व्याख्याता अरुणा पांडेय का तबादला बिरकोना स्कूल से बिरकोना स्कूल में प्रशासनिक स्तर पर किया गया है. भरनी स्कूल की प्राचार्य मीनाक्षी मिश्रा ने स्वैच्छिक तबादला का आवेदन नहीं दिया था, इसके बाद भी उनका स्वैच्छिक तबादला कोनापूरी तखतपुर कर दिया गया है. इसी तरह बिना आवेदन के मदनपुर के व्याख्याता कांता प्रसाद शुक्ला को हटाकर मनपहरी कोटा भेजा गया है. जबकि ना उन्होंने स्वैच्छिक तबादला का आवेदन दिया था और ना ही कोई सोर्स लगाया था. बावजूद इसके उनका नाम स्वैच्छिक तबादला की सूची में डालकर ट्रांसफर जारी कर दिया गया है. ऐसे में अब शिक्षा विभाग के ट्रांसफर की पूरे जिले में हंसी उड़ाई जा रही है. Bilaspur latest news

Last Updated : Oct 13, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.