ETV Bharat / city

बीजेपी को देशवासियों से मांफी मांगना चाहिए: पीसीसी चीफ मरकाम - Mohan Markam statement on TS Singhdev

बिलासपुर में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोला है. मरकाम ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को घेरा है.

Mohan Markam allegation on BJP in Bilaspur
बीजेपी पर मोहन मरकाम का आरोप
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 7:35 PM IST

बिलासपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Mohan Markam allegation on BJP in Bilaspur) साधा. मोहन मरकाम ने कहा कि '' मोदी और भाजपा को देश की जनता से मांफी मांगना चाहिए. देशवासियों को अच्छे दिन का सपना दिखाने वालों को मांफी मांगने की जरूरत है. आज देश की जनता महंगाई को लेकर त्राहिमाम कर रही है. हमारी सरकार जब केंद्र में थी तो गैस 400 रुपए, पेट्रोल 65 रुपए और डीजल 55 रुपए था. तब भाजपा को महंगाई दिखाई देती थी. अब सिलेंडर 11 सौ पेट्रोल डीजल शतक पार कर गई है तो उन्हें महंगाई दिखाई नही देती.''

बीजेपी को देशवासियों से मांफी मांगना चाहिए
पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि " भाजपा पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल के बहाने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की बात कर एक बार फिर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही (Mohan Markam visit to Bilaspur) है. भाजपा ने इन आठ वर्षो में केवल देश को बांटने और गुमराह करने का काम किया है. भाजपा और केंद्र में बैठी सरकार को देश के लोगों से माफी मांगना चाहिए.उन्होंने युवाओं को रोजगार किसानों को आय दोगुना करने का वायदा किया था, लेकिन आज क्या हश्र है किसान, युवाओं का आत्महत्या करना, महंगाई अब तक के अपने सबसे चरम स्थिति में है. गैस, पेट्रोलियम सब महंगा हो गया है. ''

ये भी पढ़ें- जानिए कौन निकालेगा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा ?

हसदेव अरण्य पर भी दिया बयान : हसदेव अरण्य बचाने हो रहे आंदोलन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आंदोलनकारियों के पास पहुंचे ( Mohan Markam statement on TS Singhdev) थे. इस मामले में मोहन मरकाम ने कहा कि '' वे उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं. वे अपनी जनता की समस्या और उनके समाधान के लिए जिम्मेदार व्यक्ति हैं . उनके क्षेत्र में क्या हो रहा है और क्या नही ये जानना उनका कर्तव्य है. वे अपनी जनता की परेशानी जानने वहां गए थे. उनकी समस्या जानकर सरकार तक पहुंचाने का काम उनका है और निर्णय करना सरकार का फैसला है. उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा किया है. ''

बिलासपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Mohan Markam allegation on BJP in Bilaspur) साधा. मोहन मरकाम ने कहा कि '' मोदी और भाजपा को देश की जनता से मांफी मांगना चाहिए. देशवासियों को अच्छे दिन का सपना दिखाने वालों को मांफी मांगने की जरूरत है. आज देश की जनता महंगाई को लेकर त्राहिमाम कर रही है. हमारी सरकार जब केंद्र में थी तो गैस 400 रुपए, पेट्रोल 65 रुपए और डीजल 55 रुपए था. तब भाजपा को महंगाई दिखाई देती थी. अब सिलेंडर 11 सौ पेट्रोल डीजल शतक पार कर गई है तो उन्हें महंगाई दिखाई नही देती.''

बीजेपी को देशवासियों से मांफी मांगना चाहिए
पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि " भाजपा पीएम मोदी के 8 साल के कार्यकाल के बहाने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की बात कर एक बार फिर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही (Mohan Markam visit to Bilaspur) है. भाजपा ने इन आठ वर्षो में केवल देश को बांटने और गुमराह करने का काम किया है. भाजपा और केंद्र में बैठी सरकार को देश के लोगों से माफी मांगना चाहिए.उन्होंने युवाओं को रोजगार किसानों को आय दोगुना करने का वायदा किया था, लेकिन आज क्या हश्र है किसान, युवाओं का आत्महत्या करना, महंगाई अब तक के अपने सबसे चरम स्थिति में है. गैस, पेट्रोलियम सब महंगा हो गया है. ''

ये भी पढ़ें- जानिए कौन निकालेगा कश्मीर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा ?

हसदेव अरण्य पर भी दिया बयान : हसदेव अरण्य बचाने हो रहे आंदोलन में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आंदोलनकारियों के पास पहुंचे ( Mohan Markam statement on TS Singhdev) थे. इस मामले में मोहन मरकाम ने कहा कि '' वे उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं. वे अपनी जनता की समस्या और उनके समाधान के लिए जिम्मेदार व्यक्ति हैं . उनके क्षेत्र में क्या हो रहा है और क्या नही ये जानना उनका कर्तव्य है. वे अपनी जनता की परेशानी जानने वहां गए थे. उनकी समस्या जानकर सरकार तक पहुंचाने का काम उनका है और निर्णय करना सरकार का फैसला है. उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा किया है. ''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.