ETV Bharat / city

बीजेपी नेता का बलात्कारी बेटा , शराब पिलाकर किया नाबालिग से गैंगरेप - Minor gang raped by drinking alcohol in Bilaspur

बिलासपुर में बीजेपी नेता के बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया (Minor gang raped in Bilaspur) है. पीड़ित अपनी सहेली के कहने पर दोनों युवकों पर भरोसा करके साथ गई थी.लेकिन अंजाम दिल दहला देने वाला हुआ.

BJP leader rapist son
बीजेपी नेता का बलात्कारी बेटा
author img

By

Published : May 24, 2022, 2:26 PM IST

Updated : May 24, 2022, 3:47 PM IST

बिलासपुर: जुर्म कब किसके साथ कहां हो जाए ये कोई नहीं जानता. क्योंकि जुर्म करने वाले की शक्ल में ये नहीं लिखा होता कि वो आगे क्या करने वाला है. बिलासपुर में दसवीं की एक नाबालिग छात्रा को भी नहीं पता था कि उसकी जिंदगी कितनी मुश्किल होने वाली है. क्योंकि जिन लोगों ने उससे दोस्ती की उन्होंने ने ही उसकी आबरु को तार-तार कर दिया. इस नाबालिग युवती को अपनी बातों में फंसाकर दो युवक अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल ले आए. फिर जबरन शराब पिलाकर अपना मुंह काला कर (Minor gang raped by drinking alcohol in Bilaspur) लिया.

पुलिस की गिरफ्त में बीजेपी नेता का बलात्कारी बेटा

क्या है पूरा मामला : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लड़की 10वीं की छात्रा को रविवार की देर शाम उसकी सहेली ने कॉल किया और राजीव गांधी चौक पर मिलने के लिए बुलाया. रात करीब 8 बजे वह राजीव गांधी चौक पहुंची और अपने सहेली को फोन किया. उसने बताया कि वह गांधी चौक पहुंच गई है. तब सहेली ने उससे कहा कि वह अपने घर में है. उसके घरवाले डांट रहे हैं, इसलिए वह नहीं आ सकती. सहेली बोली- दोस्तों के साथ चली जा. छात्रा की सहेली ने कहा कि वह नहीं आ सकती.इसलिए उसके पहचान वाले दो लड़के कार लेकर आ रहे हैं तुझे छोड़ देंगे. कुछ देर बाद दोनों युवक कार लेकर राजीव गांधी चौक पहुंचे और युवती को बैठाकर ले गए.

भरोसा करना पड़ा महंगा : दोनों युवकों की नीयत युवती को देखते ही बिगड़ गई. दोनों युवक युवती को पुराना बस स्टैंड करबला के ब्वॉयज हॉस्टल के एक कमरे में ले गए. वहां आरोपियों ने लड़की को बंधक बना लिया और जबरदस्ती शराब पिलाई. छात्रा के मना करने पर युवक गाली देने लगे. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म (BJP leader rapist son) किया.इस दौरान छात्रा भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन एक युवक दरवाजा बंद करके पहरा दे रहा था. करीब दो घंटे तक युवकों का ये घिनौना खेल चलता रहा.

बदहवास हालत में छोड़कर भागे : नाबालिग के साथ कुकर्म करने के बाद भी युवक नहीं माने और शराब पीने प्लेटिनम बार गए. इसके बाद जरहाभाठा मंदिर चौक के पास लाकर युवती को बीच सड़क में छोड़ दिया. लड़की बदहवास हालत में मंदिर चौक के पास पड़ी रही. तभी देर रात उसके पापा ने कॉल किया. लड़की नेअपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी अपने पिता को दी. लड़की के पिता उसे अपने साथ ले गए.जहां सारे घटनाक्रम का पता चला. इसके बाद कोतवाली पुलिस में गैंगरेप की शिकायत दर्ज हुई.

ये भी पढ़ें - शौच करने गई युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

किसका बेटा है आरोपी : छात्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. उसके बयान के आधार पर दोनों आरोपी के खिलाफ बंधक बनाने और सामूहिक दुष्कर्म करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी में एक संतोष पमनानी उर्फ सन्नी करबला के बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद राजकुमार उर्फ बबलू पमनानी का बेटा (BJP leader Rajkumar Bablu Pamnani) है.

बिलासपुर: जुर्म कब किसके साथ कहां हो जाए ये कोई नहीं जानता. क्योंकि जुर्म करने वाले की शक्ल में ये नहीं लिखा होता कि वो आगे क्या करने वाला है. बिलासपुर में दसवीं की एक नाबालिग छात्रा को भी नहीं पता था कि उसकी जिंदगी कितनी मुश्किल होने वाली है. क्योंकि जिन लोगों ने उससे दोस्ती की उन्होंने ने ही उसकी आबरु को तार-तार कर दिया. इस नाबालिग युवती को अपनी बातों में फंसाकर दो युवक अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल ले आए. फिर जबरन शराब पिलाकर अपना मुंह काला कर (Minor gang raped by drinking alcohol in Bilaspur) लिया.

पुलिस की गिरफ्त में बीजेपी नेता का बलात्कारी बेटा

क्या है पूरा मामला : सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की लड़की 10वीं की छात्रा को रविवार की देर शाम उसकी सहेली ने कॉल किया और राजीव गांधी चौक पर मिलने के लिए बुलाया. रात करीब 8 बजे वह राजीव गांधी चौक पहुंची और अपने सहेली को फोन किया. उसने बताया कि वह गांधी चौक पहुंच गई है. तब सहेली ने उससे कहा कि वह अपने घर में है. उसके घरवाले डांट रहे हैं, इसलिए वह नहीं आ सकती. सहेली बोली- दोस्तों के साथ चली जा. छात्रा की सहेली ने कहा कि वह नहीं आ सकती.इसलिए उसके पहचान वाले दो लड़के कार लेकर आ रहे हैं तुझे छोड़ देंगे. कुछ देर बाद दोनों युवक कार लेकर राजीव गांधी चौक पहुंचे और युवती को बैठाकर ले गए.

भरोसा करना पड़ा महंगा : दोनों युवकों की नीयत युवती को देखते ही बिगड़ गई. दोनों युवक युवती को पुराना बस स्टैंड करबला के ब्वॉयज हॉस्टल के एक कमरे में ले गए. वहां आरोपियों ने लड़की को बंधक बना लिया और जबरदस्ती शराब पिलाई. छात्रा के मना करने पर युवक गाली देने लगे. इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म (BJP leader rapist son) किया.इस दौरान छात्रा भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन एक युवक दरवाजा बंद करके पहरा दे रहा था. करीब दो घंटे तक युवकों का ये घिनौना खेल चलता रहा.

बदहवास हालत में छोड़कर भागे : नाबालिग के साथ कुकर्म करने के बाद भी युवक नहीं माने और शराब पीने प्लेटिनम बार गए. इसके बाद जरहाभाठा मंदिर चौक के पास लाकर युवती को बीच सड़क में छोड़ दिया. लड़की बदहवास हालत में मंदिर चौक के पास पड़ी रही. तभी देर रात उसके पापा ने कॉल किया. लड़की नेअपने साथ हुई ज्यादती की जानकारी अपने पिता को दी. लड़की के पिता उसे अपने साथ ले गए.जहां सारे घटनाक्रम का पता चला. इसके बाद कोतवाली पुलिस में गैंगरेप की शिकायत दर्ज हुई.

ये भी पढ़ें - शौच करने गई युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

किसका बेटा है आरोपी : छात्रा की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. उसके बयान के आधार पर दोनों आरोपी के खिलाफ बंधक बनाने और सामूहिक दुष्कर्म करने की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी में एक संतोष पमनानी उर्फ सन्नी करबला के बीजेपी नेता और पूर्व पार्षद राजकुमार उर्फ बबलू पमनानी का बेटा (BJP leader Rajkumar Bablu Pamnani) है.

Last Updated : May 24, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.