बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक महीने में 4 हथिनियों की मौत हो चुकी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने हथिनियों की मौत के लिए वन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. कौशिक ने इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है. हालांकि गुरुवार को वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया था कि एक हथिनी की मौत दिल की धड़कन बंद होने, एक की जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है. वहीं एक हथिनी की रिपोर्ट का इंतजार है.
कवर्धा: 420 पुलिसकर्मियों का तबादला, नक्सल ऑपरेशन की तैयारी
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एक महीने में 4 हथिनियों का शव बरामद हुआ है. ये हथिनियां प्यारे हाथियों के दल की सदस्य थी. लगातार हो रही हथिनियों की मौत की जानकारी ग्रामीण वन विभाग को देते थे. नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले पर संदेह जताते हुए कहा कि इस तरह एक के बाद एक हथिनियों की मौत के पीछ कहीं किसी बड़े गिरोह का हाथ न हो. सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए. इसके साथ ही दोषियों पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों को एक्शन लेने की जरूरत है.
वन मंत्री ने बताई हथिनियों की मौत की वजह
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने दो हथिनियों की मौत की वजह बताई थी और कहा था कि तीसरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया था कि प्राइमरी रिपोर्ट के मुताबिक एक हथिनी की मौत दिल के काम बंद करने से हुई थी और दूसरी हथिनी की मौत जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद हुई, वहीं तीसरी हथिनी की रिपोर्ट का इंतजार है.
वन्य प्राणी प्रेमियों ने जताई नाराजगी
लगातार हथिनियों की मौत की खबर से वन्य प्राणी प्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही इसके लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. वन्य प्राणी प्रेमियों का कहना है कि वन विभाग लापरवाही से काम कर रहा है, इसके साथ ही विभाग के पास मॉनिटरिंग की भी कमी है.