ETV Bharat / city

बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी परेशानी, एसिम्टोमैटिक मरीजों की बढ़ी संख्या

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 1:57 PM IST

बिलासपुर जिले में कोरोना के बगैर लक्षण वाले मामले सामने आने लगे हैं. ऐसे मरीजों के मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की परेशानी बढ़ गई है.

Covid-19 Hospital
कोविड-19 अस्पताल

बिलासपुर: भारत कोरोना संक्रमण के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. बिलासपुर जिले की बात करें, तो यहां अब बगैर लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो डॉक्टरों के लिए भी चिंता का सबब है.

बिलासपुर में एसिम्टोमैटिक मरीजों की संख्या बढ़ी

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 46 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 3,207

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके लाल ने वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एसिम्टोमैटिक मरीजों का मिलना एक चुनौती है. इससे संक्रमण की संभावना तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टर एसके लाल ने कहा कि ऐसे माहौल में जब तक वैक्सीन या प्रमाणिक दवा हमारे बीच उपलब्ध नहीं हो जाती, हमें एहतियात बरतना चाहिए. फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करना जरूरी है.

दुनिया में कोरोना के अलग-अलग लक्षणों पर भी अध्ययन किया जा रहा है. नए लक्षणों में सूंघने की शक्ति का कम होना, स्वादहीनता, दस्त और मानसिक विकृतियां भी सामने आई हैं. पूरे विश्व में वैक्सीन तैयार करने का होड़ मची हुई है.

बिलासपुर में रविवार को मिले 5 पॉजिटिव मरीज

जिले में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों के 5 केस सामने आए हैं. जिले में टोटल 229 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 179 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कुल एक्टिव केस 51 हैं. बता दें कि अब तक जांच के लिए कुल 12,600 सैम्पल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 1 हजार 266 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं. वहीं अब तक भेजे गए सैंपल में से 10 हजार 852 निगेटिव आए हैं. अभी 256 सैंपल की जांच बाकी है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिलासपुर: भारत कोरोना संक्रमण के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. बिलासपुर जिले की बात करें, तो यहां अब बगैर लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है, जो डॉक्टरों के लिए भी चिंता का सबब है.

बिलासपुर में एसिम्टोमैटिक मरीजों की संख्या बढ़ी

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 46 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 3,207

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसके लाल ने वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि एसिम्टोमैटिक मरीजों का मिलना एक चुनौती है. इससे संक्रमण की संभावना तेजी से बढ़ रही है. डॉक्टर एसके लाल ने कहा कि ऐसे माहौल में जब तक वैक्सीन या प्रमाणिक दवा हमारे बीच उपलब्ध नहीं हो जाती, हमें एहतियात बरतना चाहिए. फिजिकल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार अपने हाथ सैनिटाइज करना जरूरी है.

दुनिया में कोरोना के अलग-अलग लक्षणों पर भी अध्ययन किया जा रहा है. नए लक्षणों में सूंघने की शक्ति का कम होना, स्वादहीनता, दस्त और मानसिक विकृतियां भी सामने आई हैं. पूरे विश्व में वैक्सीन तैयार करने का होड़ मची हुई है.

बिलासपुर में रविवार को मिले 5 पॉजिटिव मरीज

जिले में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों के 5 केस सामने आए हैं. जिले में टोटल 229 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 179 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. कुल एक्टिव केस 51 हैं. बता दें कि अब तक जांच के लिए कुल 12,600 सैम्पल भेजे जा चुके हैं. इनमें से 1 हजार 266 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं. वहीं अब तक भेजे गए सैंपल में से 10 हजार 852 निगेटिव आए हैं. अभी 256 सैंपल की जांच बाकी है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.