ETV Bharat / city

अवैध कोल काला कारोबार लेकिन पुलिस भी है तैयार - बिलासपुर में अवैध कोल कारोबार पर पुलिस ने कसी नकेल

बिलासपुर में अवैध कोयला ले जाते तीन ट्रकों को माल समेत पुलिस ने जब्त किया है. ये तीनों ही ट्रक जिले की फैक्ट्रियों में अवैध कोयला ले जा रहे(Police crackdown on illegal coal trade in Bilaspur ) थे.

Police crackdown on illegal coal trade in Bilaspur
बिलासपुर में अवैध कोल कारोबार पर पुलिस ने कसी नकेल
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:23 PM IST

Updated : May 19, 2022, 8:42 PM IST

बिलासपुर : पुलिस ने जिले के अंदर चल रहे अवैध कोल कारोबार पर नकेल कसी है. एक ही दिन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों को अवैध कोयले के साथ जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने ऐसे ट्रकों को जब्त किया है जो बिना परमिट, बिल या टीपी के ही कोल का परिवहन कर रहे थे. पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ ट्रक बिना बिल्टी के ही बिलासपुर की सीमा में घुसे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय (Police crackdown on illegal coal trade in Bilaspur ) हुई.

कैसे हुई कार्रवाई : पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बनाई. जिसके बाद शाम के समय सकरी मार्ग में ट्रकों की तलाशी लेना शुरु किया गया, तलाशी के दौरान तीन ट्रकों के पास लोड माल की कोई जानकारी नहीं मिली. इन तीनों ही ट्रकों में कोयला भरा हुआ था. पूछे जाने पर ट्रक ड्राइवरों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया. लिहाजा माल समेत ट्रकों को जब्त किया गया.

कितना कोयला हुआ जब्त : जानकारी के मुताबिक थाना सकरी में ट्रक कमांक CG12 AM 2737 से 25 टन कोयला जब्त किया गया. जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख पचहत्तर हजार रुपए है. थाना कोनी में ट्रक CG1256013 से 25 टन कोयला और 25 लाख कीमत का ट्रक जब्त हुआ . तीसरी कार्रवाई भी थाना कोनी में ही ट्रक कमांक CG15 AC 4806 में की गई . जिसमे 25 टन कोयला लोड था. इस ट्रक की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई (Sakri and Koni police action) है.

ये भी पढ़ें : अवैध कोयला खदान पर कार्रवाई, सक्रिय हैं माफिया

कहां के हैं ट्रक मालिक : तीनों ट्रकों के मालिक क्रमश : अनुराग श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, पंकज सिंह दीपिका कोरबा के रहने वाले हैं. जिनसे ट्रक चालकों के मोबाइल फोन से बात करने की कोशिश की गई. जो बंद मिला. इस तरह 75 टन कोयला जिसकी कीमत 5 लाख 25 हजार है पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों ही ट्रक मालिकों से पहले पूछताछ की जाएगी और मामले में मिलीभगत होने पर आरोपी बनाया जाएगा.

बिलासपुर : पुलिस ने जिले के अंदर चल रहे अवैध कोल कारोबार पर नकेल कसी है. एक ही दिन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रकों को अवैध कोयले के साथ जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने ऐसे ट्रकों को जब्त किया है जो बिना परमिट, बिल या टीपी के ही कोल का परिवहन कर रहे थे. पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ ट्रक बिना बिल्टी के ही बिलासपुर की सीमा में घुसे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम सक्रिय (Police crackdown on illegal coal trade in Bilaspur ) हुई.

कैसे हुई कार्रवाई : पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त टीम बनाई. जिसके बाद शाम के समय सकरी मार्ग में ट्रकों की तलाशी लेना शुरु किया गया, तलाशी के दौरान तीन ट्रकों के पास लोड माल की कोई जानकारी नहीं मिली. इन तीनों ही ट्रकों में कोयला भरा हुआ था. पूछे जाने पर ट्रक ड्राइवरों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से मना किया. लिहाजा माल समेत ट्रकों को जब्त किया गया.

कितना कोयला हुआ जब्त : जानकारी के मुताबिक थाना सकरी में ट्रक कमांक CG12 AM 2737 से 25 टन कोयला जब्त किया गया. जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख पचहत्तर हजार रुपए है. थाना कोनी में ट्रक CG1256013 से 25 टन कोयला और 25 लाख कीमत का ट्रक जब्त हुआ . तीसरी कार्रवाई भी थाना कोनी में ही ट्रक कमांक CG15 AC 4806 में की गई . जिसमे 25 टन कोयला लोड था. इस ट्रक की कीमत 25 लाख रुपए आंकी गई (Sakri and Koni police action) है.

ये भी पढ़ें : अवैध कोयला खदान पर कार्रवाई, सक्रिय हैं माफिया

कहां के हैं ट्रक मालिक : तीनों ट्रकों के मालिक क्रमश : अनुराग श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, पंकज सिंह दीपिका कोरबा के रहने वाले हैं. जिनसे ट्रक चालकों के मोबाइल फोन से बात करने की कोशिश की गई. जो बंद मिला. इस तरह 75 टन कोयला जिसकी कीमत 5 लाख 25 हजार है पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों ही ट्रक मालिकों से पहले पूछताछ की जाएगी और मामले में मिलीभगत होने पर आरोपी बनाया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2022, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.