गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीच-बीच में सीएम की कुर्सी का विवाद उठता रहता है. विधायकों के दो बार आनन-फानन में दिल्ली दौड़ के दौरान इस बात की सुगबुगाहट एक बार फिर नजर आई थी. लेकिन कुछ दिन दिल्ली में रहने के बाद सभी विधायक बिना आलाकमान से मिले वापस आए गए. ढाई साल के सीएम के 'जिन' को एक बार फिर नंदकुमार बघेल (Nandkumar Baghel) के पिता ने बाहर निकाला है. अंबिकापुर में पत्रकारों को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव कभी भी सीएम (Nandkumar Baghel statement on singhdeo ) नहीं बन सकते. रविवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी कहा था कि 'भूपेश बघेल सीएम हैं और वहीं रहेंगे'.
अंबिकापुर में नंदकुमार बघेल राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहां सभा के बाद पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ''बाबा' अगर सीएम बनेंगे और चुनाव लड़ेंगे तो ST, SC, OBC का कोई भी व्यक्ति उन्हें वोट नहीं देगा. मैंने बाबा को कहा कि आप सांसद बन जाइए और आराम से रहिए. यदि चुनाव लड़ोगे तो एक भी वोट नहीं मिलेगा. टीएस सिंहदेव कभी भी सीएम नहीं बन पाएंगे'. पेंड्रा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी मीडिया से कहा था कि परिस्थितियां अलग-अलग बनती हैं. कई बार सीएम दो-चार महीने के लिए रहता है. कई बार 15-20 साल तक लगातार सीएम बनता है और मौजूदा समय में भूपेश बघेल सीएम हैं और वही रहेंगे.
गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर पेण्ड्रा पहुंचे. जहां पर गुरुकुल स्थित हेलीपैड पर उतरकर वहां से सीधे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. उन्होंने आम जनता से बातचीत की. लोगों की समस्याओं से अवगत हुए और गृह विभाग व लोक निर्माण विभाग (Home Department and Public Works Department) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हुए.
जिसके बाद वह वहां से सीधे गौरेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) पहुंचे. स्थानीय लोगों से रूबरू होते हुए उनकी समस्या सुनी. स्थानीय लोगों ने मंत्री को क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता विहीन निर्माण (poor quality construction) कार्य किये जाने की शिकायत की. जिस पर मंत्री फोन से ही रायपुर के अधिकारियों से चर्चा की और मौके पर भेज कर जांच किये जाने की बात कही.
'सीमावर्ती क्षेत्र में खुलेगी चौकी'
सीमावर्ती क्षेत्र में नए बजट मिलने पर पुलिस चौकी खोले जाने की भी बात कही है. जिले में पुलिस बल की कमी को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि नए बजट में भर्ती की जाएगी. साथ ही जो मैदानी क्षेत्र के पुलिस कर्मी बस्तर क्षेत्र में पदस्थ हैं, बस्तर क्षेत्र में बस्तर फाइटर के नाम से पुलिस भर्ती होनी है. जिसके बाद इधर के पुलिस कर्मियों को इधर बुला लिया जाएगा.
रमन सिंह को लिया निशाने पर
कभी दो-चार माह में भी हट जाते हैं तो कभी 15 से 20 भी टिक जाते हैं. फिलहाल भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं. ताम्रध्वज साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Dr. Raman Singh) के उस बयान कवर्धा में 60 से अधिक बच्चे पुलिस हिरासत में हैं, पर कहा कि जिन्हें वो बच्चा कह रहे हैं, वह 18 से ऊपर उम्र के हैं या नहीं, रमन सिंह को साफ करना चाहिए. गृह मंत्री ने कहा कि कवर्धा में जो हुआ, इसमें भारतीय जनता आरएसएस के लोगों ने बाहर से लोगों को बुलाकर वहां का ऐसा रूप बनाया है.