ETV Bharat / city

बिलासपुर : 1 क्विंटल से ज्यादा का गांजा जब्त

बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 1 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

Hemp of more than 1 quintal seized in Bilaspur
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 5:39 PM IST

बिलासपुर : ओडिशा से मध्यप्रदेश के लिए गांजा की तस्करी लंबे समय से चल रही थी. गांजा तस्करों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हिर्री क्षेत्र में पकड़े गए आरोपियों के संबंध में थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि टोल प्लाजा के पास की गई घेराबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर पूछताछ की गई. भीतर बैठे लोग घबरा गए. थाना लाकर तलाशी ली गई तो कार में 1 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा मिला. सख्ती से की गई पूछताछ में युवक ने ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा लाने की बात को स्वीकार किया है.

गांजा जब्त

पढ़ें- रायपुरः इलाज के नाम पर महिला से 3 लाख की ठगी


ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत की गई कार्रवाई में रतनपुर थाना प्रभारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही. साइबर सेल समेत शहर के लगभग सभी थाना प्रभारी गांजा गैंग को पकड़ने दल-बल समेत जुटे रहे. पेंड्रा जिले के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ, दीपक तिवारी और कोतमा मध्यप्रदेश के मंगल साहू, प्रशांत सेन, रवि साहू और सतीश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. हिर्री क्षेत्र बिलासपुर जिले का सरहदी इलाका है.सकरी- पेन्द्रिडीह बाईपास से पुलिस ने पहले भी ऐसे मामलों का खुलासा किया है. बिलासपुर कंट्रोल रूम में हुए खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि जिले को नशा मुक्त करने कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

बिलासपुर : ओडिशा से मध्यप्रदेश के लिए गांजा की तस्करी लंबे समय से चल रही थी. गांजा तस्करों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हिर्री क्षेत्र में पकड़े गए आरोपियों के संबंध में थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि टोल प्लाजा के पास की गई घेराबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर पूछताछ की गई. भीतर बैठे लोग घबरा गए. थाना लाकर तलाशी ली गई तो कार में 1 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा मिला. सख्ती से की गई पूछताछ में युवक ने ओडिशा से मध्यप्रदेश गांजा लाने की बात को स्वीकार किया है.

गांजा जब्त

पढ़ें- रायपुरः इलाज के नाम पर महिला से 3 लाख की ठगी


ऑपरेशन नशा मुक्ति के तहत की गई कार्रवाई में रतनपुर थाना प्रभारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही. साइबर सेल समेत शहर के लगभग सभी थाना प्रभारी गांजा गैंग को पकड़ने दल-बल समेत जुटे रहे. पेंड्रा जिले के रहने वाले मोहम्मद यूसुफ, दीपक तिवारी और कोतमा मध्यप्रदेश के मंगल साहू, प्रशांत सेन, रवि साहू और सतीश गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. हिर्री क्षेत्र बिलासपुर जिले का सरहदी इलाका है.सकरी- पेन्द्रिडीह बाईपास से पुलिस ने पहले भी ऐसे मामलों का खुलासा किया है. बिलासपुर कंट्रोल रूम में हुए खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को बताया कि जिले को नशा मुक्त करने कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Feb 1, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.