ETV Bharat / city

पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप का दिल का दौरा पड़ने से निधन - Congress MLA Ramadhar Kashyap

कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व विधायक रामाधार कश्यप का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 12 बजे सरकंडा मुक्तिधाम में किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताया है.

former-rajya-sabha-mp-and-former-congress-mla-ramadhar-kashyap-passed-away-in-bilaspur
रामाधार कश्यप
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 11:38 AM IST

बिलासपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस विधायक रामाधार कश्यप (Ramadhar Kashyap passed away) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बिलासपुर स्थित निजी आवास में तड़के 3 बजे रामाधार कश्यप को मेजर अटैक आया. तबीयत बिगड़ते ही परिजन उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आज सरकंडा मुक्तिधाम (Sarkanda Muktidham) में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाधार कश्यप की मौत (Senior Congress leader died) से बिलासपुर में शोक की लहर है. रामाधार कश्यप 2002 में राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP in 2002) बने और 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा (Akaltara Constituency) से विधायक चुने गए थे. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने के लिए रामाधार कश्यप ने मध्यप्रदेश विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिस पर उन्हें सजा भी हुई थी.

दलितों के रहनुमा और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम 'बाबूजी' की आज 35वीं पुण्यतिथि


सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में की थी शुरुआत

रामाधार कश्यप का जन्म चोरभट्टी अकलतरा में 26 नवम्बर 1938 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मिशन स्कूल से प्राप्त की थी. वहीं उच्च शिक्षा सीएमडी कॉलेज में और बाद में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में छात्र राजनीति से उन्होंने शुरुआत की. 30 साल से कम की उम्र में अकलतरा मंडी अध्यक्ष बने, जिसके बाद वह लगातार संगठन के लिए काम करते रहे. उन्हें बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया. छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था. 2003 में सांसद रहते उन्हें अकलतरा विधानसभा का टिकट भी दिया गया, जहां उन्होंने जीत दर्ज की. वे लंबे समय तक भ्रातृ संघ संस्थापक के सदस्य भी रहे. अपनी राजनीति के दौरान उन्होंने बड़े-बड़े आंदोलन में भाग लिया. रामाधार ने मध्यप्रदेश विधानसभा में अलग छत्तीसगढ़ की मांग को लेकर विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिसके बाद वे सुर्खियों में आए थे.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कश्यप के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए कश्यप का जज्बा और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामाधार कश्यप जी के निधन का समाचार दुखद है।

    इस दुःख की घड़ी में ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति दें।

    छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनका योगदान आने वाली पीढियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ॐ शांति:

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिलासपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस विधायक रामाधार कश्यप (Ramadhar Kashyap passed away) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बिलासपुर स्थित निजी आवास में तड़के 3 बजे रामाधार कश्यप को मेजर अटैक आया. तबीयत बिगड़ते ही परिजन उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे थे. हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आज सरकंडा मुक्तिधाम (Sarkanda Muktidham) में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाधार कश्यप की मौत (Senior Congress leader died) से बिलासपुर में शोक की लहर है. रामाधार कश्यप 2002 में राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP in 2002) बने और 2003 में सांसद रहते हुए अकलतरा विधानसभा (Akaltara Constituency) से विधायक चुने गए थे. छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने के लिए रामाधार कश्यप ने मध्यप्रदेश विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिस पर उन्हें सजा भी हुई थी.

दलितों के रहनुमा और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम 'बाबूजी' की आज 35वीं पुण्यतिथि


सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में की थी शुरुआत

रामाधार कश्यप का जन्म चोरभट्टी अकलतरा में 26 नवम्बर 1938 को हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मिशन स्कूल से प्राप्त की थी. वहीं उच्च शिक्षा सीएमडी कॉलेज में और बाद में एलएलबी की पढ़ाई पूरी की. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में छात्र राजनीति से उन्होंने शुरुआत की. 30 साल से कम की उम्र में अकलतरा मंडी अध्यक्ष बने, जिसके बाद वह लगातार संगठन के लिए काम करते रहे. उन्हें बिलासपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया. छत्तीसगढ़ राज्य बनने पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था. 2003 में सांसद रहते उन्हें अकलतरा विधानसभा का टिकट भी दिया गया, जहां उन्होंने जीत दर्ज की. वे लंबे समय तक भ्रातृ संघ संस्थापक के सदस्य भी रहे. अपनी राजनीति के दौरान उन्होंने बड़े-बड़े आंदोलन में भाग लिया. रामाधार ने मध्यप्रदेश विधानसभा में अलग छत्तीसगढ़ की मांग को लेकर विधानसभा में पर्चा फेंका था, जिसके बाद वे सुर्खियों में आए थे.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व राज्यसभा सांसद रामाधार कश्यप के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कश्यप के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए कश्यप का जज्बा और उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

  • वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामाधार कश्यप जी के निधन का समाचार दुखद है।

    इस दुःख की घड़ी में ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति दें।

    छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में उनका योगदान आने वाली पीढियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। ॐ शांति:

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.