बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धान खरीदी बंद होने के मामले में बयान जारी कर धान खरीदी का समय बढ़ाने की मांग ( Dharamlal Kaushik statement of paddy purchase) की है. कौशिक का कहना है कि ऐसे कई किसान अब भी बचे हैं जिनका धान नहीं बिक पाया है. इसलिए धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की जरूरत हैं. ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके.
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग
कौशिक का कहना है कि 'भूपेश सरकार अगर किसानों की सरकार है तो धान खरीदी की समय अवधि बढ़ाएं. बीते दिनों बारिश के कारण कई धान खरीदी केंद्र बंद रहे. जिसका असर भी किसानों पर पड़ा. इस वजह से सरकार का धान खरीदी का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पाया है. धान खरीदी की तारीख बढ़ाने से सरकार का धान खरीदी का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ में हुई रिकॉर्ड धान खरीदी, लेकिन हासिल नहीं हुआ लक्ष्य
प्रदेश में 1 दिसंबर से हो रही धान खरीदी का सोमवार को अंतिम दिन रहा. आखिरी दिन भी राज्य के सभी धान खरीदी केंद्रों में धान की बिक्री होती रही. एक दिसंबर से शुरू हुई धान की खरीदी का आज अंतिम दिन रहा. अंतिम दिन भी राज्यभर के धान खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी की गई. इस वर्ष राज्य सरकार ने 97 लाख 78 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी प्रदेशभर से की है. जो पिछले साल के मुकाबले 3 लाख मीट्रिक टन अधिक है. लेकिन राज्य सरकार ने जो 1 करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा था वह हासिल नहीं हो सका है.