गोरैला पेंड्रा मारवाहीः गौरेला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पुलिस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा लिया है. हत्या के मामले में मुख्य आरोपी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार (4 people arrested) किया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता करते हुए घटना का खुलासा किया.
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पर दो दिन पहले एक शव खोडरी इलाके के मानपुर नदी में उतराते हुए पाया गया था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि अपने मां के साथ ससुर की नाजयज संबंध (illegitimate relationship) को लेकर बहू ने ही ससुर की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार (daughter-in-law arrested) कर लिया है.
गौरेला पुलिस को बुजुर्ग की मौत के सूचना पर मामले की जांच शुरु की गई. शव की शिनाख्त चैन सिंह भैना 45 साल बनझोरका गांव थाना गौरेला के रूप में हुई. पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्डम कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा धारदार हथियार से गले में वार करने से गले की हड्डी टूटने व कोमा में चले जाने से मृत्यु होना बताया गया. पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई.
टांगी से उतारा था मौत के घाट
पुलिस जांच के दौरान कुछ बातें सामने आईं जिसमें पुलिस को पता चला कि मृतक का उसकी समधिन के साथ अवैध संबंध है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मृतक की बहू रामप्यारी भैना को हिरासत में लिया और पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि टंगिया से वार कर अपने ससुर को मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद रामप्यारी भैना, अपने पिता कुवर सिंह भैना और बहन अमिता बाई, मॉ बिरसिया बाई के साथ मिलकर मृतक चैनसिंह के लाश में पत्थर को प्लास्टिक के बोरी से बांध कर अरपा नदी में फेक दिया.