बिलासपुर : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र के नाम से घोषणा पत्र जारी किया है. बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'भाजपा को चुनाव के वक्त राम मंदिर की याद आती है. 5 साल इनकी सरकार रही लेकिन ये मंदिर नहीं बना पाए. चुनाव में ऐसी बातें भावना भड़काने के लिए करते हैं.'
सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर के दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर के पथरिया गांव पहुंचे हैं. बीजेपी ने मेनिफेस्टो में किसानों, युवाओं की बात की तो राम मंदिर निर्माण का मुद्दा दोहराया.
बघेल ने चौकीदार अभियान पर कसा तंज
बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि, 'किसानों को चौकीदार की आवश्यकता नहीं है. मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ कमीशन खाने का खेल खेला है और गरीब जनता के साथ विश्वासघात किया है. अब समय आ गया है कि हम इसका जवाब दें.'
सीएम ने कहा कि, 'इस चुनाव में हम इस तरह जवाब दें कि देश की जनता के साथ फिर से जीएसटी और नोटबंदी जैसी घटना दोबारा न घटे'. चुनाव आयोग से की गई शिकायत पर सीएम ने कहा कि, 'सेना के नाम से राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रचार करना ठीक नहीं इसलिए हमने यह शिकायत की है.'