बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है.Fraud from Sarkanda trader
ये है मामला: विक्रांत सिंह नामक युवक बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र मे मनसा इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर है. जो छड़ सरिया ट्रेडिंग का व्यवसाय करता है. प्रार्थी करीब दो साल पहले स्वास्तिक स्टील के प्रोपराइटर नितेश गोयल और गुजरात के उंझा जिला मेहसाणा के भावेश पटेल से ट्रेडिंग के सिलसिले मे उनका परिचय हुआ था. विक्रांत, भावेश से लोहे का सरिया खरीदता था. दोनों के बीच खरीदी और भुगतान ऑनलाइन होता था. मार्च 2022 से भावेश ने अपने पार्टनर नितेश गोयल निवासी रायपुर के कबीर नगर के फॉर्म के नाम पर विक्रांत से सरिया खरीदना शुरू कर दिया. मार्च से अप्रैल के बीच भावेश ने सरिया की खरीदी की. इसी बीच दोनों पार्टनर ने मिलकर 3310 टन सरिया का आर्डर किया. इसमें से वह 906 टन सरिया लिया. मार्केट में रेट कम होने के कारण उन्होंने 2403 टन सरिया नहीं लिया. विक्रांत ने अलग-अलग जगह से ऑर्डर से सरिया खरीद लिया था इसके कारण उन पर दो करोड़ 2 करोड़ 25 लाख की देनदारी हो गई. उन्होंने भावेश और नितेश से संपर्क कर अपना माल उठाने के लिए कहा. इस पर दोनों टालमटोल करते रहे.
सरगुजा में फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी
इधर ऑर्डर पर माल नहीं उठने के कारण बाजार में उनका साख भी गिर रहा था. इसके कारण उनका व्यवसाय भी ठप पड़ गया. व्यापारी अपनी रकम के लिए उन पर दबाव बनाया. लेकिन कुछ हल नही निकलने पर व्यवसायी ने मामले की शिकायत बिलासपुर के सरकंडा थाने में की. इस पूरे मामले पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.