ETV Bharat / city

बिलासपुर में विसर्जन के दौरान मारपीट मामला, पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

Bilaspur crime news बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद और डीजे पर की गई जमकर तोड़फोड़ का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने अब तक 18 हुड़दंगियों की गिरफ्तारी कर ली है. मामले की जांच सीएसपी सिटी कोतवाली को सौंपा गया है. इस पूरे मामले में सबसे बड़ी लापरवाही पुलिस प्रशासन की नजर आ रही है. मौके पर एक भी पुलिसकर्मी नही था. पुलिस सुरक्षा को लेकर सिर्फ दंभ भर रही है, लेकिन वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिस की सुरक्षा नही होने की वजह से ही हुड़दंगियों की इतनी हिम्मत बढ़ गई कि वो बेखौफ आतंक का खुलेआम सड़क पर खेल खेलते रहे.

बिलासपुर में विसर्जन के दौरान मारपीट मामला, पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
बिलासपुर में विसर्जन के दौरान मारपीट मामला, पुलिस सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 3:55 PM IST

बिलासपुर : दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था. इस विवाद में एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट की झांकी और साउंड सिस्टम की जमकर तोड़फोड़ करते हुए सदस्यों पर पथराव कर दिए. डीजे और वाहनों में तोड़फोड़ कर मौजूद लोगों से भी मारपीट की गई थी. मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के लगभग 18 युवकों को गिरफ्तार किया (Case of assault during immersion in Bilaspur ) है.

कैसे हुई थी घटना : विसर्जन के दौरान आगे पीछे चल रहे दोनों गुट के डीजे साउंड वाली गाड़ी को आगे करने की कोशिश में विवाद हो गया. तभी इस बात को लेकर विवाद उपजा विवाद भयंकर रूप ले लिया और युवकों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने डीजे वाली गाड़ी पर तोड़फोड़ के साथ सड़क किनारे खड़ी पब्लिक को भी निशाना बनाया. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बिल्कुल करीब सदर बाजार में हुआ. पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी. इसलिए युवक सड़क पर जमकर आतंक मचाते रहे. एक दिन पहले एसएसपी पारुल माथुर ने विसर्जन पर विशेष सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगाई थी. बावजूद इसके पुलिस जवान मौके से नदारत थे. यही वजह है कि सड़क पर खूनी खेल चल रहा (questions raised on police security in Bilaspur ) था.

सीएसपी कर रही जांच : विसर्जन के दौरान हुए तोड़फोड़ को लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू को सौंपा है. इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर अब तक 18 युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी दो दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. कुछ की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है. इस मामले में पुलिस अब दोनों समितियों के सभी सदस्यों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें -बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद

सोशल मीडिया में दूसरा रूप देने की कोशिश : एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि उनके द्वारा इस घटना को लेकर साफ शब्दों में यह भी निर्देशित किया गया है, कि अगर कोई इस घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश करता है या सोशल मीडिया में अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर भी बनाए हुए हैं, ताकि इस घटना को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना दो समितियों के बीच आपसी झांकी को लेकर आगे बढ़ाने के मामले को लेकर उपजे विवाद की वजह से घटी है. इसे कोई दूसरा रूप देने का प्रयास करता है तो उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. Bilaspur crime news

बिलासपुर : दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे दो गुटों में आपसी विवाद हो गया था. इस विवाद में एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट की झांकी और साउंड सिस्टम की जमकर तोड़फोड़ करते हुए सदस्यों पर पथराव कर दिए. डीजे और वाहनों में तोड़फोड़ कर मौजूद लोगों से भी मारपीट की गई थी. मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के लगभग 18 युवकों को गिरफ्तार किया (Case of assault during immersion in Bilaspur ) है.

कैसे हुई थी घटना : विसर्जन के दौरान आगे पीछे चल रहे दोनों गुट के डीजे साउंड वाली गाड़ी को आगे करने की कोशिश में विवाद हो गया. तभी इस बात को लेकर विवाद उपजा विवाद भयंकर रूप ले लिया और युवकों ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने डीजे वाली गाड़ी पर तोड़फोड़ के साथ सड़क किनारे खड़ी पब्लिक को भी निशाना बनाया. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बिल्कुल करीब सदर बाजार में हुआ. पुलिस मौके पर मौजूद नहीं थी. इसलिए युवक सड़क पर जमकर आतंक मचाते रहे. एक दिन पहले एसएसपी पारुल माथुर ने विसर्जन पर विशेष सुरक्षा के मद्देनजर ड्यूटी लगाई थी. बावजूद इसके पुलिस जवान मौके से नदारत थे. यही वजह है कि सड़क पर खूनी खेल चल रहा (questions raised on police security in Bilaspur ) था.

सीएसपी कर रही जांच : विसर्जन के दौरान हुए तोड़फोड़ को लेकर एसएसपी पारुल माथुर ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी कोतवाली स्नेहिल साहू को सौंपा है. इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर अब तक 18 युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अभी दो दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. कुछ की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है. इस मामले में पुलिस अब दोनों समितियों के सभी सदस्यों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें -बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद

सोशल मीडिया में दूसरा रूप देने की कोशिश : एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि उनके द्वारा इस घटना को लेकर साफ शब्दों में यह भी निर्देशित किया गया है, कि अगर कोई इस घटना को दूसरा रूप देने की कोशिश करता है या सोशल मीडिया में अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर भी बनाए हुए हैं, ताकि इस घटना को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने बताया कि यह पूरी घटना दो समितियों के बीच आपसी झांकी को लेकर आगे बढ़ाने के मामले को लेकर उपजे विवाद की वजह से घटी है. इसे कोई दूसरा रूप देने का प्रयास करता है तो उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. Bilaspur crime news

Last Updated : Oct 11, 2022, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.