ETV Bharat / city

भरी गर्मी में कूलर और घड़ों का कारोबार मंदा, Lockdown खत्म होने का इंतजार - Businessman upset

गर्मी के दिनों में जरूरी सामान की बिक्री में तेजी आ जाती है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मिट्टी के घड़ों, कूलर और खस समेत कई व्यवसाय ठप पड़े हैं, जिससे कारोबारियों में निराशा है. अब सभी लॉकडाउन से राहत की आस लगाए बैठे हैं.

Business decline in peak summer season in Bilaspur
गर्मी के सीजन में कारोबार मंदा
author img

By

Published : May 1, 2020, 2:31 PM IST

बिलासपुर: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और लॉकडाउन के बीच भरी गर्मी के सीजन में घड़ों, कूलर और खस का कारोबार ठप है, इससे इनके कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है.

गर्मी के सीजन में भी नहीं बिक रहे कूलर और मिट्टी के घड़े

व्यवसायियों की मानें तो यह सीजन उनकी कमाई का बड़ा जरिया था. दिनभर में अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन ने उनके कारोबार को मंदा कर दिया है. सीमित समय में उन्हें दुकान लगानी होती है, जिस कारण से उनकी कमाई बहुत ही कम हो गई है.

Business decline in peak summer season in Bilaspur
कूलर की बिक्री में कमी

लॉकडाउन से जल्द राहत की उम्मीद

व्यवसायियों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द उन्हें लॉकडाउन से राहत मिले, ताकि व्यवसाय फिर से पटरी पर आए. बता दें कि हाल ही में केंद्र की तरफ से जारी ग्रीन जोन की लिस्ट में बिलासपुर को भी रखा गया है. लिहाजा बिलासपुरवासियों में लॉकडाउन से राहत की उम्मीद बढ़ गई है.

Business decline in peak summer season in Bilaspur
नहीं बिक रहे मिट्टी के घड़े

पढ़ें:- चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन विशेष विमान से पहुंचे बिलासपुर, खुद को किया क्वॉरेंटाइन

बिलासपुर: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और लॉकडाउन के बीच भरी गर्मी के सीजन में घड़ों, कूलर और खस का कारोबार ठप है, इससे इनके कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है.

गर्मी के सीजन में भी नहीं बिक रहे कूलर और मिट्टी के घड़े

व्यवसायियों की मानें तो यह सीजन उनकी कमाई का बड़ा जरिया था. दिनभर में अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन ने उनके कारोबार को मंदा कर दिया है. सीमित समय में उन्हें दुकान लगानी होती है, जिस कारण से उनकी कमाई बहुत ही कम हो गई है.

Business decline in peak summer season in Bilaspur
कूलर की बिक्री में कमी

लॉकडाउन से जल्द राहत की उम्मीद

व्यवसायियों ने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द उन्हें लॉकडाउन से राहत मिले, ताकि व्यवसाय फिर से पटरी पर आए. बता दें कि हाल ही में केंद्र की तरफ से जारी ग्रीन जोन की लिस्ट में बिलासपुर को भी रखा गया है. लिहाजा बिलासपुरवासियों में लॉकडाउन से राहत की उम्मीद बढ़ गई है.

Business decline in peak summer season in Bilaspur
नहीं बिक रहे मिट्टी के घड़े

पढ़ें:- चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन विशेष विमान से पहुंचे बिलासपुर, खुद को किया क्वॉरेंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.