ETV Bharat / city

बिलासपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, दोस्त ही निकले हत्यारे - बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस

बिलासपुर की सिरगिट्टी पुलिस (Sirgitti Police of Bilaspur) ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक को दोस्तों को गिरफ्तार किया है.

Blind murder mystery solved in Bilaspur
बिलासपुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:40 PM IST

बिलासपुर : सिरगिट्टी क्षेत्र में हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसी के दोस्तों ने की (Friends murdered in Bilaspur) थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिरगिट्टी थाने में तिफरा के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसकी पहचान विक्की तिवारी के तौर पर की गई थी. विक्की के सिर से खून बह रहा था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरु की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच : शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जो रिपोर्ट आई उसके आधार पर पुलिस को हत्या का शक हुआ. पीएमकर्ता डाॅक्टर सिम्स बिलासपुर ने क्योरी रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु होमोसाईडल इन नेचर लिखा गया. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके पतासाजी शुरु की. पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले मृतक अपने दोस्त छोटेलाल यादव और मिथुन के साथ बस स्टैंड में देखा गया था. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.

ये भी पढ़ें- गलतफहमी ने बना दिया हत्यारा, पत्थर से दोस्त की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

थाने में हुआ खुलासा : आरोपियों ने बताया कि दिनांक 22.03.2022 को विक्की तिवारी, छोटे लाल यादव और मिथुन उर्फ वीरसिंह तीनों शराब पीने भठ्ठी गये थे. अधिक मात्रा में शराब पीकर विक्की तिवारी को छोड़ने पुलिस काॅलोनी के पीछे नाला रेल्वे लाईन के पास गये. वहां पर पड़े बिस्तर में विक्की तिवारी को लेटाकर जाने लगे तो विक्की तिवारी ने दोनों को गालियां देनी शुरु की. जब मिथुन ने विक्की को मना किया तो वो नहीं माना. जिसके बाद गुस्से में आकर मिथुन ने पत्थर से विक्की के सिर पर वार किया और बाद में लोहे के रॉड से उसके सिर पर हमला (Drunk murder in Bilaspur) कर दिया. विक्की को घायल छोड़कर दोनों मौके से भाग गए. पुलिस ने बयान के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है.

बिलासपुर : सिरगिट्टी क्षेत्र में हुए युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. युवक की हत्या उसी के दोस्तों ने की (Friends murdered in Bilaspur) थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सिरगिट्टी थाने में तिफरा के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिसकी पहचान विक्की तिवारी के तौर पर की गई थी. विक्की के सिर से खून बह रहा था. जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच शुरु की.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच : शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जो रिपोर्ट आई उसके आधार पर पुलिस को हत्या का शक हुआ. पीएमकर्ता डाॅक्टर सिम्स बिलासपुर ने क्योरी रिपोर्ट मे मृतक की मृत्यु होमोसाईडल इन नेचर लिखा गया. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके पतासाजी शुरु की. पुलिस को पता चला कि कुछ दिन पहले मृतक अपने दोस्त छोटेलाल यादव और मिथुन के साथ बस स्टैंड में देखा गया था. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा.

ये भी पढ़ें- गलतफहमी ने बना दिया हत्यारा, पत्थर से दोस्त की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

थाने में हुआ खुलासा : आरोपियों ने बताया कि दिनांक 22.03.2022 को विक्की तिवारी, छोटे लाल यादव और मिथुन उर्फ वीरसिंह तीनों शराब पीने भठ्ठी गये थे. अधिक मात्रा में शराब पीकर विक्की तिवारी को छोड़ने पुलिस काॅलोनी के पीछे नाला रेल्वे लाईन के पास गये. वहां पर पड़े बिस्तर में विक्की तिवारी को लेटाकर जाने लगे तो विक्की तिवारी ने दोनों को गालियां देनी शुरु की. जब मिथुन ने विक्की को मना किया तो वो नहीं माना. जिसके बाद गुस्से में आकर मिथुन ने पत्थर से विक्की के सिर पर वार किया और बाद में लोहे के रॉड से उसके सिर पर हमला (Drunk murder in Bilaspur) कर दिया. विक्की को घायल छोड़कर दोनों मौके से भाग गए. पुलिस ने बयान के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.