बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल आज देवरीकला सहकारी समिति केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. केंद्र में अनियमितता और किसानों को हो रही परेशानी को लेकर शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया.
किसान हितैषी बनने का नाटक करती है कांग्रेस
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस सरकार जहां किसानों की हितैषी बनने का झूठा नाटक करती है, वहीं उनके शाशनकाल में सहकारी समितियों में धान खाली करने और तौलने का काम किसानों से कराया जा रहा है. 500 ग्राम के बारदाने के एवज में 1 किलोग्राम धान का वजन मनमानी ढंग से काटा जा रहा है. ना तो कोरोना संक्रमण की सावधानियां बरती जा रही है न ही किसानों के लिए खरीदी केंद्र में पेयजल व्यवस्था है.
पढ़ें: बिल्हा: सोसाइटी में पड़े धान का सीधा उठाव करेंगे मिलर
कलेक्टर को दी जानकारी
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए GPM कलेक्टर को मौके पर ही फोन किया और व्यवस्था में सुधार की मांग की, सूचना मिलते ही कलेक्टर डोमन सिंह ने तत्काल SDM को मौके पर निरीक्षण पर भेजने की बात कही.