ETV Bharat / city

बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़, महिला सहित 6 गिरफ्तार - महिला सहित 6 गिरफ्तार

बिलासपुर में सरकंडा पुलिस ने एक चोरी के आरोप में छह अपराधियों को गिरफ्तार (six criminals arrested) किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. उनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान (stolen goods) बरामद किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Bilaspur thief gang busted
बिलासपुर चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:57 PM IST

बिलासपुरः अलग-अलग चोरी के 4 मामलों में सरकंडा पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों से 4 लाख का माल बरामद किया है. पुलिस ने बाइक, सोने, चांदी के जेवरात सहित अवैध कच्ची शराब और चाकू (wine and knife) बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की गई.

बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना-चांदी और मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा था. इसी बीच बंधवापारा पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा. पूछताछ पर अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के द्वारा बंधवापारा के सुदीप आचार्य के घर से सोना-चांदी के जेवर एवं नकदी रकम चोरी करना स्वीकार किया है.

ग्राहक बनकर दुकानों से कैश उड़ाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, ऐसे देती थी दुकानदारों को चकमा

ज्वेलर के पास बेचते थे चोरी का सामान

साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान व घर में चोरी करना स्वीकार किया. लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा R15 चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की गई सामग्री को निहाल करोसिया,संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया और सुमित करोसिया के साथ मिल कर निखिल बरनवाल ज्वेलर के पास बिक्री करना बताया.

चोरी का सामान हुआ जब्त

आरोपियों के बताए अनुसार संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया एवं सुमित करोसिया को भी पकड़ कर पूछताछ किया गया. सभी ने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपिओं से पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने चांदी के जेवर, यामहा मोटरसाइकिल, एक्टिवा वाहन एवं नगदी रकम जब्त किया गया है.

चोरों ने सूनसान घर को दिनदहाडे़ बनाया अपना निशाना

इधर, एक अन्य मामले में बिलासपुर थाने के पीछे कुछ ही दूरी पर चोरों ने दिनदहाड़े एक सूनसान मकान को अपना निशाना बनाया. चोर मकान में पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी से सोने के जेवर सही नगदी 10 हजार रुपए ले उडे़. चोर पीछे के दरवाजे से जब मकान में प्रवेश किए. उस समय मकान मालिक और उनकी पत्नी बच्चे सहित किसी काम से बाजार गए थे और चोरों ने अपना काम कर दिया.

बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के सरोज बिहार में रहने वाले प्रमोद कुमार पाटले पत्नी के साथ सुबह 11 बजे किसी काम से बाजार गए थे और 2 घंटे में जब वह लौटे तो देखा कि मकान के पीछे के दरवाजे खुले हुए थे. जब मकान के अंदर गए तो अलमारी वाले कमरे में अलमारी खुला था और अलमारी का सारा सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था. मकान मालिक प्रमोद पाटले इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में किए हैं. मकान मालिक ने बताया कि लगभग 60 हजार रुपए के सामान और नगद रकम चोरी हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों बिलासपुर में चोरों का आतंक है. चोर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम तो दे ही रहे हैं, साथ ही अब दिन में भी सूनसान मकान को अपना निशाना बना रहे हैं. चोर सूनसान मकान देख कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

बिलासपुरः अलग-अलग चोरी के 4 मामलों में सरकंडा पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों से 4 लाख का माल बरामद किया है. पुलिस ने बाइक, सोने, चांदी के जेवरात सहित अवैध कच्ची शराब और चाकू (wine and knife) बरामद किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (legal action) की गई.

बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

मोंटी सिंह ठाकुर चोरी का सोना-चांदी और मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में घूम रहा था. इसी बीच बंधवापारा पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोचा. पूछताछ पर अपने साथी निहाल करोसिया के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के द्वारा बंधवापारा के सुदीप आचार्य के घर से सोना-चांदी के जेवर एवं नकदी रकम चोरी करना स्वीकार किया है.

ग्राहक बनकर दुकानों से कैश उड़ाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार, ऐसे देती थी दुकानदारों को चकमा

ज्वेलर के पास बेचते थे चोरी का सामान

साथ ही कपिल नगर क्षेत्र के देवांगन किराना दुकान व घर में चोरी करना स्वीकार किया. लाल खदान तोरवा क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल एक्टिवा वाहन अशोक नगर चौक सरकंडा से यामहा R15 चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की गई सामग्री को निहाल करोसिया,संगीता करोसिया, सौरभ करोसिया और सुमित करोसिया के साथ मिल कर निखिल बरनवाल ज्वेलर के पास बिक्री करना बताया.

चोरी का सामान हुआ जब्त

आरोपियों के बताए अनुसार संगीता करोसिया, सौरभ चौरसिया एवं सुमित करोसिया को भी पकड़ कर पूछताछ किया गया. सभी ने अपराध करना स्वीकार किया. आरोपिओं से पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी की गई सोने चांदी के जेवर, यामहा मोटरसाइकिल, एक्टिवा वाहन एवं नगदी रकम जब्त किया गया है.

चोरों ने सूनसान घर को दिनदहाडे़ बनाया अपना निशाना

इधर, एक अन्य मामले में बिलासपुर थाने के पीछे कुछ ही दूरी पर चोरों ने दिनदहाड़े एक सूनसान मकान को अपना निशाना बनाया. चोर मकान में पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी से सोने के जेवर सही नगदी 10 हजार रुपए ले उडे़. चोर पीछे के दरवाजे से जब मकान में प्रवेश किए. उस समय मकान मालिक और उनकी पत्नी बच्चे सहित किसी काम से बाजार गए थे और चोरों ने अपना काम कर दिया.

बिलासपुर में चोर गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के सरोज बिहार में रहने वाले प्रमोद कुमार पाटले पत्नी के साथ सुबह 11 बजे किसी काम से बाजार गए थे और 2 घंटे में जब वह लौटे तो देखा कि मकान के पीछे के दरवाजे खुले हुए थे. जब मकान के अंदर गए तो अलमारी वाले कमरे में अलमारी खुला था और अलमारी का सारा सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा था. मकान मालिक प्रमोद पाटले इस मामले की शिकायत सरकंडा थाने में किए हैं. मकान मालिक ने बताया कि लगभग 60 हजार रुपए के सामान और नगद रकम चोरी हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों बिलासपुर में चोरों का आतंक है. चोर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम तो दे ही रहे हैं, साथ ही अब दिन में भी सूनसान मकान को अपना निशाना बना रहे हैं. चोर सूनसान मकान देख कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.