ETV Bharat / city

अपनी मांगों पर अड़े 'सिम्स' के कर्मचारी, प्रबंधन दिखा रहा प्रोवेशन पीरियड खत्म करने का 'लाॅलीपाप' - Public Representative

बिलासपुर सिम्स (Bilaspur Sims) के दर्जनों कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार (work boycott) एवं उनके 10 दिनों पूर्व हड़ताल (strike) पर चले जाने की वजह से जनता की स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities) ध्वस्त हो चुकी हैं. स्थिति की भयावहता को देखते हुए प्रबंधन (Management) ने प्रोवेशन पीरियड (probation period) समाप्त किए जाने का दावा किया है. उसके द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों से लगातार काम पर लौटने की अपील की जा रही है.

'Sims' employees adamant on demands
मांगों पर अड़े 'सिम्स' के कर्मचारी
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 6:07 PM IST

बिलासपुरः सिम्स के 316 कर्मचारी 23 अगस्त से वेतन वृद्धि को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसका सीधा असर सिम्स (sims) की स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ी हैं. सिम्स की चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लैब (Lab), ओटी (OT), मेजर ओटी (Major OT) सहित जनरल वार्डों (general wards) के काम-काज ठप्प हो गए हैं.

हड़ताली कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्रबंधन का कहना है कि शासन (government) से निर्देश (instructions) मिले हैं. इस पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा शासन ने इन कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि (probation period) भी खत्म कर दिया है. परिवीक्षा अवधि खत्म होने के बाद अब हड़तालियों को काम पर वापस लौट जाना चाहिए. प्रबंधन वापस काम पर लौटने के लिए आंदोलन कारियों से लगातार अपील कर रहा है.

85 निरीक्षक बनेंगे डीएसपी, विभागीय पदोन्नति समिति बैठक में फैसला

एनुअल इंक्रीमेंट का नहीं दिया जाता लाभ

वर्ष 2013-14 में कर्मचारियों की नियमित भर्ती हुई थी. इस के बाद से अब तक उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि (annual increment) का लाभ नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन (Management) और जनप्रतिनिधियों (public representatives) के साथ ही प्रशासन (Administration) और शासन के सामने भी उन्होंने अपनी मांगों को रखा है. आगे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे. कर्मचारियों ने कहा है कि जो आदेश आया है, उसकी प्रति उन्हें उपलब्ध कराया जाय. कर्मचारी किसी भी धोखा में नहीं आने वाले. आदेश की काॅपी मिलने तक वह हड़ताल पर रहेंगे.

बिलासपुरः सिम्स के 316 कर्मचारी 23 अगस्त से वेतन वृद्धि को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसका सीधा असर सिम्स (sims) की स्वास्थ्य सुविधाओं पर पड़ी हैं. सिम्स की चिकित्सीय व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लैब (Lab), ओटी (OT), मेजर ओटी (Major OT) सहित जनरल वार्डों (general wards) के काम-काज ठप्प हो गए हैं.

हड़ताली कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. प्रबंधन का कहना है कि शासन (government) से निर्देश (instructions) मिले हैं. इस पर कार्रवाई जारी है. इसके अलावा शासन ने इन कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि (probation period) भी खत्म कर दिया है. परिवीक्षा अवधि खत्म होने के बाद अब हड़तालियों को काम पर वापस लौट जाना चाहिए. प्रबंधन वापस काम पर लौटने के लिए आंदोलन कारियों से लगातार अपील कर रहा है.

85 निरीक्षक बनेंगे डीएसपी, विभागीय पदोन्नति समिति बैठक में फैसला

एनुअल इंक्रीमेंट का नहीं दिया जाता लाभ

वर्ष 2013-14 में कर्मचारियों की नियमित भर्ती हुई थी. इस के बाद से अब तक उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि (annual increment) का लाभ नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन (Management) और जनप्रतिनिधियों (public representatives) के साथ ही प्रशासन (Administration) और शासन के सामने भी उन्होंने अपनी मांगों को रखा है. आगे कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे. कर्मचारियों ने कहा है कि जो आदेश आया है, उसकी प्रति उन्हें उपलब्ध कराया जाय. कर्मचारी किसी भी धोखा में नहीं आने वाले. आदेश की काॅपी मिलने तक वह हड़ताल पर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.