बिलासपुर: नवरात्र, दशहरा और दीपावली के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस (Bilaspur Police) मुस्तैद है. कानून व्यवस्था की नजरों से आपराधिक और आसामाजिक तत्वों को कड़ाई से संदेश देने के लिए देर रात अभियान चलाया गया. इसके तहत रात 10 बजे से गश्त कर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर चेकिंग की गई. विशेष तौर पर रात के समय कंबिंग गश्त के दौरान रूट निर्धारित किया गया. फ्लैग मार्च भी किया गया. चौक चौराहों पर चेकिंग की (bilaspur police launched patrolling campaign) गई.
कहां-कहां गई टीम : यह टीम पुलिस लाइन से निकाल कर सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, तारबाहर चौक, रेल्वे स्टेशन ,मेगनेटो माल, महाराणा प्रताप चौक, मंगला चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, रिवर व्यू, कोतवाली चौक, तेलीपारा, अग्रसेन चौक , मगरपारा चौक, इंदू चौक, राजीव गांधी चौक, राजेंद्रनगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन में ख़त्म हुआ. सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग की गई.
गश्त के दौरान दी समझाईश : गश्त के दौरान रात में अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत दी गई. चौक पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई. बेतरतीब खड़ी दोपहिया और चारपहिया वाहनों को लॉक किया गया. शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई. वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित या आपत्तिजनक सामान पाए जाने पर कार्रवाई की गई.
टीम में कौन-कौन था शामिल : अभियान के दौरान संदिग्धों गतिविधियों में संलिप्त पाए गए व्यक्तियों की अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई. इस अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शहर (SSP Parul Mathur) , नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली, उप पुलिस अधीक्षक यातायात शहर के सभी थाना प्रभारी, थाना स्टाफ और उनकी पेट्रोलिंग टीम शामिल हुई.