बिलासपुर: महामाया की धार्मिक नगरी रतनपुर में नए साल के पहले दिन लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु नगर के मंदिरों में दर्शन करने और घूमने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं. राम टेकरी के मुख्य सड़क और गार्डन में कचरा फैला हुआ देखकर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे और नपा उपाध्यक्ष कन्हैया यादव के नेतृत्व में टेकरी गार्डन और मुख्य सड़क में पर सफाई अभियान चलाया.
नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान
रतनपुर नगर पालिका ने स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नए साल की नजदीक देखते हुए सफाई अभियान चलाया. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने कहा कि नगर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक हर साल रतनपुर के मंदिरों के साथ पर्यटन स्थल और गार्डन में पहुंचते हैं.
गार्डन और मुख्य सड़क पर की सफाई
इस दौरान राम टेकरी रोड और गार्डन में फैले कचरे के साथ पेड़ों की गिरी हुई सूखी पत्तियों को हटाया गया. नगर पालिका के सफाई कर्मचारी बुधवार सुबह सफाई करने के लिए निकले. उन्होंने न सिर्फ राम टेकरी मुख्य मार्ग पर सफाई की बल्कि गार्डन की भी सफाई की.