बिलासपुरः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे. बिगुल बजने के साथ बैठकों और मंथन का सिलसिला तेज हो गया है. जाहिर है राजनीति दल टिकट बंटवारे को लेकर सलाह-मशविरा कर रहे हैं, रिपोर्ट कार्ड देख रहे हैं.
टिकट पर मंथन और बैठकों के बीच ईटीवी भारत ने बिलासपुर से बीजेपी सांसद लखनलाल साहू ने भाजपा से दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद जताई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टिकट देना पार्टी पदाधिकारियों का काम है.
अपने पांच साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए लखनलाल साहू ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर एन.एच की मांग थी, जिसे उन्होंने पूरा कराया. साथ ही क्षेत्र में 6 हजार करोड़ की नई रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति कराई.
छत्तीसगढ़ी भाषा के लिए उठाई आवाज
सांसद ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मैंने काफी प्रयास किया.' इसके लिए पहली बार किसी ने संसद में छत्तीसगढ़ी भाषा में आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि मुंगेली क्षेत्र में नवोदय विद्यालय और बिलासपुर से हवाई उड़ान की सुविधा शुरू करने के लिए भी पुरजोर प्रयास किए गए.
सांसदों का तैयार किया जा रहा रिपोर्ट कार्ड
लखनलाल साहू ने अपने परफॉर्मेंस के आधार पर पार्टी से दोबारा टिकट मिलने की उम्मीद जताई है. सांसद ने कहा कि, 'पार्टी के अंदर तमाम सांसदों का आंतरिक रूप से रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाता है. मुझे उम्मीद है कि मैं अपनी पार्टी के भरोसे पर इस चुनाव में भी खरा उतरूंगा और पार्टी मुझे मौका देगी.'
अमर अग्रवाल की भी दावेदारी मजबूत
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए इसबार भाजपा के दिग्गज नेता और बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल की उम्मीदवारी को भी मजबूत माना जा रहा है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में लखनलाल साहू ने डेढ़ लाख से अधिक मतों से दिग्गज महिला कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला को हराया था.