बिलासपुर: विधायक शैलेष पांडेय ने सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन सीएसपी और थाना प्रभारी से थाना भवन और थाने की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके बाद वे परिसर में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ चर्चा भी की. विधायक ने जर्जर मकानों को देखकर तत्काल विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मकानों की जल्द ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए.
पढ़ें-कलेक्टर सारांश मित्तर ने गरीबों को परोसा खाना, सामाजिक संस्था को किया प्रोत्साहित
विधायक ने पुलिस परिवारों से चर्चा की. इस दौरान पुलिस परिवारों ने उन्हें बताया कि बारिश के मौसम में क्षेत्र में जलभराव होने लगता है. साथ ही सड़क की कोई व्यवस्था भी नहीं है. इसके अलावा आवासीय मकान बुरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं. इसके कारण किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने थाना परिक्षेत्र के पूरे भवनों और थाना भवन का भी निरीक्षण किया. जर्जर मकानों और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की. शैलेश पांडे ने तत्काल मौके पर ही विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मरम्मत कराने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि थाना भवन काफी पुराना हो चुका है, इसकी वजह से काफी दिक्कतें होती है. आगंतुकों, पुलिस अधिकारियों के बैठने के लिए और महिला और पुरुष शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था हो इसके लिए नए भवन की जरूरत है.
नए भवन के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
विधायक ने कहा कि नया थाना भवन और पुलिस परिवारों के भवन मरम्मत सहित सड़क के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे जल्द से जल्द एक नया सिटी कोतवाली थाना तैयार हो सकेगा. नए थाने में पार्किंग की व्यवस्था,आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, साथ ही परिसर के मकानों का मरम्मत और सड़क की पूर्ण सुविधा होगी.