ETV Bharat / city

विधायक शैलेष पांडेय ने सिटी कोतवाली आवासीय परिसर का किया निरीक्षण, मरम्मत के दिए निर्देश - City Kotwali police station

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सिटी कोतवाली थाना और आवासीय परिसर का निरीक्षण किया.इस दौरान जर्जर भवन और सड़कों की हालत को देखते हुए उन्होंने तत्काल 10 लाख रुपए की राशि इसके मरम्मत के लिए स्वीकृत की.

MLA discussing with policemen
पुलिसकर्मियों से चर्चा करते विधायक
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:11 PM IST

बिलासपुर: विधायक शैलेष पांडेय ने सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन सीएसपी और थाना प्रभारी से थाना भवन और थाने की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके बाद वे परिसर में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ चर्चा भी की. विधायक ने जर्जर मकानों को देखकर तत्काल विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मकानों की जल्द ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए.

विधायक ने किया सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षण

पढ़ें-कलेक्टर सारांश मित्तर ने गरीबों को परोसा खाना, सामाजिक संस्था को किया प्रोत्साहित

विधायक ने पुलिस परिवारों से चर्चा की. इस दौरान पुलिस परिवारों ने उन्हें बताया कि बारिश के मौसम में क्षेत्र में जलभराव होने लगता है. साथ ही सड़क की कोई व्यवस्था भी नहीं है. इसके अलावा आवासीय मकान बुरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं. इसके कारण किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने थाना परिक्षेत्र के पूरे भवनों और थाना भवन का भी निरीक्षण किया. जर्जर मकानों और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की. शैलेश पांडे ने तत्काल मौके पर ही विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मरम्मत कराने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि थाना भवन काफी पुराना हो चुका है, इसकी वजह से काफी दिक्कतें होती है. आगंतुकों, पुलिस अधिकारियों के बैठने के लिए और महिला और पुरुष शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था हो इसके लिए नए भवन की जरूरत है.

नए भवन के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव

विधायक ने कहा कि नया थाना भवन और पुलिस परिवारों के भवन मरम्मत सहित सड़क के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे जल्द से जल्द एक नया सिटी कोतवाली थाना तैयार हो सकेगा. नए थाने में पार्किंग की व्यवस्था,आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, साथ ही परिसर के मकानों का मरम्मत और सड़क की पूर्ण सुविधा होगी.

बिलासपुर: विधायक शैलेष पांडेय ने सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने सिविल लाइन सीएसपी और थाना प्रभारी से थाना भवन और थाने की प्रक्रियाओं के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके बाद वे परिसर में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों के परिवार के साथ चर्चा भी की. विधायक ने जर्जर मकानों को देखकर तत्काल विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मकानों की जल्द ही मरम्मत कराने के निर्देश दिए.

विधायक ने किया सिटी कोतवाली थाना का निरीक्षण

पढ़ें-कलेक्टर सारांश मित्तर ने गरीबों को परोसा खाना, सामाजिक संस्था को किया प्रोत्साहित

विधायक ने पुलिस परिवारों से चर्चा की. इस दौरान पुलिस परिवारों ने उन्हें बताया कि बारिश के मौसम में क्षेत्र में जलभराव होने लगता है. साथ ही सड़क की कोई व्यवस्था भी नहीं है. इसके अलावा आवासीय मकान बुरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं. इसके कारण किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने थाना परिक्षेत्र के पूरे भवनों और थाना भवन का भी निरीक्षण किया. जर्जर मकानों और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की. शैलेश पांडे ने तत्काल मौके पर ही विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की और मरम्मत कराने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि थाना भवन काफी पुराना हो चुका है, इसकी वजह से काफी दिक्कतें होती है. आगंतुकों, पुलिस अधिकारियों के बैठने के लिए और महिला और पुरुष शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्था हो इसके लिए नए भवन की जरूरत है.

नए भवन के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव

विधायक ने कहा कि नया थाना भवन और पुलिस परिवारों के भवन मरम्मत सहित सड़क के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिससे जल्द से जल्द एक नया सिटी कोतवाली थाना तैयार हो सकेगा. नए थाने में पार्किंग की व्यवस्था,आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, साथ ही परिसर के मकानों का मरम्मत और सड़क की पूर्ण सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.