ETV Bharat / city

LIVE BREAKING: आंध्रप्रदेश में 6 नक्सलियों का सरेंडर, आत्मसमर्पित नक्सलियों में 4 बीजापुर के - chhattisgarh latest news

big-breaking-of-today-13-august
बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 7:21 PM IST

19:20 August 13

आंध्रप्रदेश में 6 नक्सलियों का सरेंडर, आत्मसमर्पित नक्सलियों में 4 बीजापुर के रहने वाले

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इसमें 4 नक्सली बीजापुर के भी शामिल हैं. इनमें चार नक्सलियों पर इनाम घोषित था. 

18:46 August 13

कोरबा में गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट से गौठानों को 8 करोड़ का टर्नओवर

कोरबा में गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट से गौठानों को 8 करोड़ का टर्नओवर  

पिछले एक साल में लगभग तीन करोड़ रूपए की गोबर की हुई खरीदी  

पांच करोड़ रूपए से अधिक का केवल खाद बना

18:03 August 13

राज्यसभा में महिला सांसदों से धक्का मुक्की का मामला

राज्य सभा में महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की मामले में युवा कांग्रेस ने धमतरी में नाराजगी जाहिर की है. काली पट्टी लगाकर युवाओं ने प्रदर्शन किया है. 

17:19 August 13

विद्युत दुर्घटना से मृत्यु पर विभाग होगा जिम्मेदार: HC

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले के तहत विजली विभाग की दुर्घटना से किसी की मृत्यु होने पर हाईकोर्ट जिम्मेदार होगा. हाईकोर्ट ने करंट से मौत पर मृतक के पिता को 4 लाख से ज्यादा मुआवजा देने का आदेश दिया है. अक्षय ऊर्जा एजेंसी में कार्यरत याचिकाकर्ता के पुत्र की विद्युत दुर्घटना में मौत हुई थी. विभाग की लापरवाही से मौत को लेकर मुआवजे की मांग की गई थी 

16:49 August 13

दुर्ग में सीआईएसएफ के हवलदार ने की आत्महत्या

दुर्ग में CISF के हवलदार ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है. हवलदार का नाम सुदर्शन सिंह बताया जा रहा है. मृतक हरियाणा का रहने वाला था. जो कुछ दिन पहले ही अपने घर से छुट्टी से लौटा था. 

13:54 August 13

पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की याचिका पर सुनवाई

बिलासपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की याचिका पर सुनवाई

HC ने ACB को जवाब पेश करने किया आदेशित

25 अगस्त को मामले में होगी अगली सुनवाई

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला

उचित शर्मा की शिकायत ACB/EOW ने अमन सिंह के खिलाफ दर्ज किया है मामला

अमन सिंह और उनकी पत्नी याशमीन सिंह ने HC में लगाई है याचिका

जस्टिस एनके व्यास के सिंगल बेंच में लगा था मामला

13:09 August 13

breaking news

बिलासपुर: संवैधानिक आयोग में अध्यक्ष पदों में नियुक्ति को HC में चुनौती वाली याचिका स्वीकार

HC ने राज्य शासन समेत सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आयोग के अध्यक्षों की नियुक्ति के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

याचिका में कहा- राजनीतिक व्यक्तियों को बना दिया गया है आयोग का अध्यक्ष

HC एक्टिंग चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला

19:20 August 13

आंध्रप्रदेश में 6 नक्सलियों का सरेंडर, आत्मसमर्पित नक्सलियों में 4 बीजापुर के रहने वाले

आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इसमें 4 नक्सली बीजापुर के भी शामिल हैं. इनमें चार नक्सलियों पर इनाम घोषित था. 

18:46 August 13

कोरबा में गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट से गौठानों को 8 करोड़ का टर्नओवर

कोरबा में गोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट से गौठानों को 8 करोड़ का टर्नओवर  

पिछले एक साल में लगभग तीन करोड़ रूपए की गोबर की हुई खरीदी  

पांच करोड़ रूपए से अधिक का केवल खाद बना

18:03 August 13

राज्यसभा में महिला सांसदों से धक्का मुक्की का मामला

राज्य सभा में महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की मामले में युवा कांग्रेस ने धमतरी में नाराजगी जाहिर की है. काली पट्टी लगाकर युवाओं ने प्रदर्शन किया है. 

17:19 August 13

विद्युत दुर्घटना से मृत्यु पर विभाग होगा जिम्मेदार: HC

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले के तहत विजली विभाग की दुर्घटना से किसी की मृत्यु होने पर हाईकोर्ट जिम्मेदार होगा. हाईकोर्ट ने करंट से मौत पर मृतक के पिता को 4 लाख से ज्यादा मुआवजा देने का आदेश दिया है. अक्षय ऊर्जा एजेंसी में कार्यरत याचिकाकर्ता के पुत्र की विद्युत दुर्घटना में मौत हुई थी. विभाग की लापरवाही से मौत को लेकर मुआवजे की मांग की गई थी 

16:49 August 13

दुर्ग में सीआईएसएफ के हवलदार ने की आत्महत्या

दुर्ग में CISF के हवलदार ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है. हवलदार का नाम सुदर्शन सिंह बताया जा रहा है. मृतक हरियाणा का रहने वाला था. जो कुछ दिन पहले ही अपने घर से छुट्टी से लौटा था. 

13:54 August 13

पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की याचिका पर सुनवाई

बिलासपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की याचिका पर सुनवाई

HC ने ACB को जवाब पेश करने किया आदेशित

25 अगस्त को मामले में होगी अगली सुनवाई

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला

उचित शर्मा की शिकायत ACB/EOW ने अमन सिंह के खिलाफ दर्ज किया है मामला

अमन सिंह और उनकी पत्नी याशमीन सिंह ने HC में लगाई है याचिका

जस्टिस एनके व्यास के सिंगल बेंच में लगा था मामला

13:09 August 13

breaking news

बिलासपुर: संवैधानिक आयोग में अध्यक्ष पदों में नियुक्ति को HC में चुनौती वाली याचिका स्वीकार

HC ने राज्य शासन समेत सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आयोग के अध्यक्षों की नियुक्ति के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

याचिका में कहा- राजनीतिक व्यक्तियों को बना दिया गया है आयोग का अध्यक्ष

HC एक्टिंग चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला

Last Updated : Aug 13, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.