गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जंगल से भटका भालू का बच्चा कुएं में गिरा हुआ मिला था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. कई घंटे की कोशिश के बाद भालू को सकुशल कुएं से निकाला गया. वन विभाग ने भालू के बच्चे को जंगल में छोड़ दिया है.
मरवाही वन मंडल परिक्षेत्र के भालू प्रभावित गांव दरमोहली में भालू का बच्चा कुएं में गिर गया था. ग्रामीणों ने जब इस बच्चे को कुएं में देखा तो इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के कर्मचारियों को दी. वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से भालू को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. कई घंटों के प्रयास के बाद भालू के बच्चे को बाहर निकाला गया. वन विभाग ने बच्चे की जांच की जहां बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया. विभाग ने कर्मचारियों ने भालू के बच्चे को जंगल की तरफ छोड़ दिया.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 66 बेड के कोविड अस्पताल का सीएम ने किया लोकार्पण
धमतरी में वन विभाग ने तेंदुएं को किया रेस्क्यू
धमतरी में पिछले एक सप्ताह से आतंक मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा. वन विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर तेंदुए को पिंजरे में कैद किया. वन विभाग जल्द ही तेंदुए को जंगल में छोड़ने की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं तेंदुआ पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.तेंदुए को उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र रिसगांव जंगल में छोड़ा जाएगा. नगरी वनांचल क्षेत्र के मुकुंदपुर के आसपास मौजूद तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने CCF वाइल्ड लाइफ से अनुमति मांगी गई थी. अनुमति मिलते ही वन विभाग के अफसर तेंदुए को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गए थे. पहाड़ से गांव की ओर आने वाले रास्ते पर पिंजरा लगाया था. तेंदुए को पकड़ने पिंजरे में बकरा रखा गया था. वहीं पिंजरे के ऊपरी हिस्से को पत्तियों से ढक दिया गया था. जिसका फायदा वन विभाग को मिला और तेंदुआ पिंजरे में फंसा गया.