ETV Bharat / city

बिलासपुर में नाबालिग की हत्या के आरोपी गिरफ्तार, गुटखा का पैसा मांगने पर मारी थी गोली - minor murder in gutkha dispute in bilaspur

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में नाबालिग की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी और उनके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने 17 सदस्यीय टीम का गठन किया था.minor murder in gutkha dispute in bilaspur

minor murder in gutkha dispute in bilaspur
बिलासपुर में गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 1:26 PM IST

बिलासपुर: जिले के मानिकचौरी में सोमवार को नाबालिग की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गुटका खरीदने के दौरान दुकान संचालक के बेटे से बहस के बाद आरोपियों ने उस पर गोली चलाकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. minor murder in gutkha dispute in bilaspur

ये है मामला: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में रहने वाली सरोजिनी अजय ने 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि " वह अपने किराना दुकान को बंद कर अपने पति, बेटा अनिस व बेटी कुमारी नेहा के साथ घर में बैठकर खाना खा रही थी. उसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया. खोलने पर सामने गांव के दो व्यक्ति भूपेंद्र पोर्ते व नंदू उर्फ नंद किशोर साहू दोनों खड़े थे. उन्होंने गुटखा लेने आने की बातच कही. दुकान का शटर खोलकर गुटखा देने के बाद पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और गाली गलौज करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए पति बेटे और बेटी से मारपीट करने लगे. जिससे पति और उसके सिर पर चोट आई. विवाद बढ़ने के बाद भूपेंद्र पोर्ते ने अपने पास रखे कट्टा नुमा हथियार से नाबालिग बेटे अनीश अजय के पेट में फायर कर दिया और फरार हो गया."

Bilaspur crime news गुटखा नहीं देने पर नाबालिग की गोली मारकर हत्या,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की वारदात

परिजनों और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 112 गाड़ी मौके पर पहुंची और नाबालिग को मस्तूरी के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए 17 सदस्यीय टीम गठित की थी. फरार आरोपियों की सूचना देने पर इनाम की भी घोषणा की थी.

8 और 9 अक्टूबर को कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बेसिक पुलिसिंग पर काम करने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि सड़कों और चौक-चौराहों पर हर तरफ पुलिस नजर आनी चाहिए. अपराध पर तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे लोगों को पुलिस पर भरोसा हो. सीएम ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा था.

बिलासपुर: जिले के मानिकचौरी में सोमवार को नाबालिग की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. गुटका खरीदने के दौरान दुकान संचालक के बेटे से बहस के बाद आरोपियों ने उस पर गोली चलाकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. minor murder in gutkha dispute in bilaspur

ये है मामला: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी में रहने वाली सरोजिनी अजय ने 9 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई कि " वह अपने किराना दुकान को बंद कर अपने पति, बेटा अनिस व बेटी कुमारी नेहा के साथ घर में बैठकर खाना खा रही थी. उसी दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया. खोलने पर सामने गांव के दो व्यक्ति भूपेंद्र पोर्ते व नंदू उर्फ नंद किशोर साहू दोनों खड़े थे. उन्होंने गुटखा लेने आने की बातच कही. दुकान का शटर खोलकर गुटखा देने के बाद पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और गाली गलौज करने लगे. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए पति बेटे और बेटी से मारपीट करने लगे. जिससे पति और उसके सिर पर चोट आई. विवाद बढ़ने के बाद भूपेंद्र पोर्ते ने अपने पास रखे कट्टा नुमा हथियार से नाबालिग बेटे अनीश अजय के पेट में फायर कर दिया और फरार हो गया."

Bilaspur crime news गुटखा नहीं देने पर नाबालिग की गोली मारकर हत्या,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की वारदात

परिजनों और आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 112 गाड़ी मौके पर पहुंची और नाबालिग को मस्तूरी के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए 17 सदस्यीय टीम गठित की थी. फरार आरोपियों की सूचना देने पर इनाम की भी घोषणा की थी.

8 और 9 अक्टूबर को कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल ने कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बेसिक पुलिसिंग पर काम करने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि सड़कों और चौक-चौराहों पर हर तरफ पुलिस नजर आनी चाहिए. अपराध पर तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिससे लोगों को पुलिस पर भरोसा हो. सीएम ने अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा था.

Last Updated : Oct 11, 2022, 1:26 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.