बिलासपुर: मंगलवार शाम को एक अधेड़ व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से बुजुर्ग व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती (Old man hited by goods train at Bilaspur) कराया है. घटना में व्यक्ति की जान तो बच गई है, लेकिन उसके दोनों हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. घायल अधेड़ को जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. अधेड़ व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. आरपीएफ मामले में घायल बुजुर्ग के बारे में जानकारी जुटा रही है.
क्या है पूरा मामला: बिलासपुर रेलवे स्टेशन (Bilaspur railway station) के प्लेटफॉर्म के किनारे रेलवे ट्रैक पर अधेड़ विक्षिप्त घूम रहा था. तभी स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी सिग्नल मिलने पर आगे बढ़ने लगी. लेकिन लोगों की शोर मचाने की आवाज सुनकर इंजन के पायलट ने मालगाड़ी का ब्रेक लगाया. इस बीच अधेड़ विक्षिप्त मालगाड़ी के नीचे आ गया था और बुरी तरह घायल हो गया था. आरपीएफ की मदद से बुजुर्ग को ट्रैक से उठाकर प्लेटफॉर्म में लाया गया.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के कोटा एटीएम में चोरी की वारदात, पकड़े गए पांच आरोपी
आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल: बिलासपुर आरपीएफ की टीम (RPF saved lives) ने घायल वृद्ध को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले गए. जहां उसका प्रारंभिक इलाज कराया गया और जिसके बाद उसे जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने बताया कि "व्यक्ति अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है. वह देखने से बाहरी लग रहा है, जो ट्रेनों के माध्यम से यहां आ गया होगा."
घायल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं: घायल के विषय में स्टेशन में घूम रहे लोगों से जानकारी ली जा रही है. घायल व्यक्ति को कुछ लोग विक्षिप्त होने की बाद कह रहे हैं. अभी घायल कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस द्वारा घायल बुजुर्ग के होश आने पर बयान लिये जाने की बात कह रही है. जिससे जानकारी मिलने पर उसके परिजनों को सूचित किया जाएगा.